अजवायन कुकीज

pooja chatterjee
pooja chatterjee @cook_13365609

#जारस्नैक्स

अजवायन कुकीज

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#जारस्नैक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कप (200 ग्राम)गेंहू का आटा
  2. 1/2 कप से थोड़ा अधिक (125 ग्राम)देसी घी -
  3. 1/4 कप (2- 4 टेबल स्पून)पाउडर चीनी -
  4. 1/4 कपदूध -
  5. 1 छोटी चम्मचअजवायन - ऊपर तक भरी हुई
  6. 1/2 छोटी चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेंहू के आटे को किसी बड़े प्याले में डाल लीजिये, चीनी, अजवायन, नमक और देसी घी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये, 2 -3 टेबल स्पून दूध डालिये और मिक्स कीजिये, अगर आटा सूखा दिखाई दे रहा है तब 1 -2 टेबल स्पून दूध डालकर और मिलाइये और मिक्स करते हुये आटे को इकठ्ठा कर लीजिये. आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये, आटा फूल कर सैट हो जायेगा. कुकीज बनाने के लिये आटा तैयार है.

  2. 2

    बोर्ड पर थोड़ा सा सूखा मैदा डालकर चारों ओर फैलाइये, कुकीज का आटा इस सूखे आटे के ऊपर रखकर गोल आकार दीजिये और हाथ से दबाकर थोड़ा सा बड़ा कर लीजिये, बेलन की सहायता से आधा सेंमी. की मोटाई में शीट बेलकर तैयार कर लीजिये. कुकीज काटने के लिये कुकीज कटर या बोटल का ढक्कन या कोई कटोरी या ग्लास लिया जा सकता है.

  3. 3

    कुकीज कटर को सूखे आटे में डिप करके, बेली गई शीट पर रखिये और दबाइये और कुकीज कट जाती है. सारी शीट से कुकीज काट कर ट्रे में थोड़ी थोड़ी देर पर लगा कर रखिये, जो आटा कुकीज काटने के बाद बचता है उसे इकठ्ठा करके गोल कीजिये और बेल कर कुकीज काट कर ट्रे में लगा लीजिये.

  4. 4

    कुकीज को बेक कीजिये 
    ओवन को 180 डि. से. पर प्री हीट कीजिये. कुकीज से भरी ट्रे को ओवन में रखिये और ओवन को 180 डि. से. पर 15 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, 15 मिनिट बाद ओवन से कुकीज निकालिये और चैक कीजिये, यदि कुकीज हल्की ब्राउन है, तब उन्हैं, 2-5 मिनिट तक चैक करते हुये, गोल्डन ब्राउन होने तक बेक कर लीजिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
pooja chatterjee
pooja chatterjee @cook_13365609
पर

कमैंट्स

Similar Recipes