पुदीना अमरुद की चटनी (pudina amrud ki chutney recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#gr
पुदीना की पत्तियों का उपयोग मुख्य रूप से चटनी बनाने में किया जाता है,इसके अलावा भी पुदीने का उपयोग दंत-मंजन, टूथपेस्ट, चुइंगगम्स, माउथ फ्रेशनर, कैंडीज, इन्हेलर आदि में किया जाता है।
अमरुद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे खाने  से पाचन तंत्र ठीक रहता है और साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होते है

पुदीना अमरुद की चटनी (pudina amrud ki chutney recipe in Hindi)

#gr
पुदीना की पत्तियों का उपयोग मुख्य रूप से चटनी बनाने में किया जाता है,इसके अलावा भी पुदीने का उपयोग दंत-मंजन, टूथपेस्ट, चुइंगगम्स, माउथ फ्रेशनर, कैंडीज, इन्हेलर आदि में किया जाता है।
अमरुद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे खाने  से पाचन तंत्र ठीक रहता है और साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी सहायक होते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2अमरुद
  2. 1गड्डी पुदीना
  3. 2हरी मिर्च
  4. 5-6लहसुन
  5. 1टुकड़ा अदरक
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अमरुद को धो कर काट लीजिये और पुदीना को भी धो कर साफ कर लीजिये

  2. 2

    फिर मिक्सी जार मे में अमरुद, पुदीना, हरी मिर्च, लहसुन और अदरक डाल दीजिये

  3. 3

    फिर नमक, काली मिर्च और चीनी डाल के जरुरत अनुसार 1से 2चम्मच पानी मिक्स कीजिये फिर सबको बारीक़ पीस लीजिये

  4. 4

    हमारी पुदीना अमरुद की चटपटी चटनी तैयार है

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes