केले और आटा का केक (kele aur atta ka cake recipe in Hindi)

Prity
Prity @prityojha

केले और आटा का केक (kele aur atta ka cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 15 मिनट
1 सर्विंग
  1. 3केला -
  2. 150 ग्रामचीनी
  3. 100 ग्रामबटर -
  4. 1 चम्मचवानीला आर्क -
  5. 50 ग्रामकाजू -
  6. 50 ग्रामकिस्मिस -
  7. 50 ग्रामबादाम
  8. 50 ग्रामपिस्ता -
  9. 50 ग्रामचॉकलेट चिप्स -
  10. 2 कपगेहूँ का आटा -
  11. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर -
  12. 1/2 छोटा चमचबेकिंग सोडा -
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 गिलास दूध -

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले, पके केले लें और उन्हें टुकड़ों में काट लें फिर चीनी डाल कर उसका पेस्ट तयार कर ले.

  2. 2

    अब आटा को छान कर phir उस मैं केला का पेस्ट, दूध, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, वनीला एसेंस, बटर, नमक, काजू, पिस्ता, किसमिस्, बादम, सब डाल कर मिक्स कर ले

  3. 3

    मिश्रण को ज्यादा मिक्स न करें क्योंकि केक कठोर हो सकता है।चॉकलेट चिप डालें और धीरे से मिलाएं बैटर को केक ट्रे में डाल दे। ट्रे को ग्रीस करें और चिपकने से बचने के लिए नीचे एक बटर पेपर रखें। बैटर में शामिल किया हवा को हटाने के लिए दो बार ट्रे को टेप करें।अधिक आकर्षक दिखने के लिए कुछ और चॉकलेट चिप के साथ टॉप करें।केक ट्रे को प्री हीटेड ओवन में रखें। केक को 180 डिग्री सेल्सियस या 356 डिग्री फ़ारेनहाइट पर 60 मिनट तक बेक करें।केक ट्रे को प्री हीटेड ओवन में रखें। 60 मिनट के लिए बके कर ले!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prity
Prity @prityojha
पर

Similar Recipes