आटा केक (atta cake recipe in Hindi)

Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
6लोग
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीदूध
  3. 4 चम्मचपिसी चीनी
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 चम्मचइलाइची पाउडर
  7. 1 बूंदफूड कलर
  8. आवश्कतानुसार सजाने के लिए जेली या जेम्स या वेफर्स

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कड़ाही को गैस पर रखें और गैस कम आंच पर रखें और कड़ाही को गरम होने दें।और उसमे एक स्टैंड लगाकर बंद करके रख दें।

  2. 2

    अब एक बाउल में गेहूं का आटा,दूध,बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा,चीनी, इलायची पाउडर,फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  3. 3

    अब एक पेन में थोड़ा सा घी लगाकर ग्रीस करे।और सारे घोल को उसमे डाल दे।अब कढ़ाही में स्टैंड के उपर इसको रखे और उपर से प्लेट से ढक दे।

  4. 4

    लगभग 1/2 घंटे बाद एक टूथपिक कि सहायता से देखे कि केक अच्छी तरह पक गया या नहीं।अगर नहीं पका ही तो थोड़ी देर और पका लेे।

  5. 5

    अब गैस बंद कर दे।और थोड़ी देर ठंडा होने दे ।ठंडा होने पर जेली या जेम्स या वेफर्स की सहायता से इसे डेकोर करे।
    आपको ये केक बहुत पसंद आएगा।पूरी फ़ैमिली के साथ इसका आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ankita shrivastav
Ankita shrivastav @cook_31622068
पर

Similar Recipes