मालपुआ (malpua recipe in Hindi)

Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07

#cwsj
घेहू का आटा का टस्ती मालपुआ

मालपुआ (malpua recipe in Hindi)

#cwsj
घेहू का आटा का टस्ती मालपुआ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1-1/2 कपदूध
  2. 1 कपआटा
  3. 1 कपदूध पाउडर
  4. 1 कपशक्कर
  5. आवश्यकतानुसा घी - तलने के लिये
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 10-12पिस्ता

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक बडे बाउल में एक कप आटा को डाल दीजिए फिर उसमें एक कप दूध पाउडर डाल दीजिए और दो चम्मच सूजी डालकर चम्मच से मिक्स किजिए।

  2. 2

    डेढ कप दूध को थोडा -थोडा डालते हुए घोल तैयार कीजिए (घोल में गुठलियां न पड़े), घोल को अच्छी तरह फैट कर जलेबी बनाने जैसा घोल तैयार कीजिये. मालपूआ बनाने के लिए घोल तैयार है।

  3. 3

    घोल को सैट होने के लिये 10 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिए।

  4. 4

    किसी बर्तन में एक कप शक्कर लें लीजिए फिर उसमें एक कप पानी डालकर गरम करने रखिये, उबाल आने के बाद 5 मिनिट पकाइए।

    और एक तार की पतली चाशनी बनाकर तैयार कीजिये । मालपुआ डालने के लिए चाशनी तैयार है । चाशनी मेंइलायची पाउडर डाल कर मिला 

  5. 5

    एक चौड़ी कढाई जो गहरी कम हो, घी डाल कर गरम कीजिये, अपने मन पसन्द साइज का मालपूआ बनाने के लिए 1 चम्मच घोल गरम तेल में डालिये. कढ़ाई के आकार के अनुसार 4 -5 मालपुआ डाल दीजिये ।

  6. 6

    गरम तेल में मीडियम गैस फ्लेम पर मालपूआ तलिये, हलका ब्राउन होने पर पलटिये, दूसरी तरफ भी हल्का ब्राउन होने दीजिये. माल पूआ निकाल कर किसी प्लेट में रखिये, सारे मालपुआ इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये ।

  7. 7

    चाशनी पहले से तैयार है. तैयार मालपूआ चाशनी में डुबाइये 5 मिनिट तक डूबे रहने के बाद मालपूआ चाशनी से निकाल कर प्लेट में लगाइये ।ड्राई फृईत सजाये ऊपर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
पर

Similar Recipes