फलाहारी फिरनी (falahari firni recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#wh
#Aug
आज बन रही है फलाहारी फिरनी, जोकि समा के चावल और नारियल के दूध से बनी है।
इसको व्रत के समय भी खाया जा सकता है।
नारियल का दूध मिलाने से इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया हो जाता है।

फलाहारी फिरनी (falahari firni recipe in Hindi)

#wh
#Aug
आज बन रही है फलाहारी फिरनी, जोकि समा के चावल और नारियल के दूध से बनी है।
इसको व्रत के समय भी खाया जा सकता है।
नारियल का दूध मिलाने से इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया हो जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५-३० मिनिट
५-६ लोग
  1. 1/2 कटोरीसमा के चावल
  2. 1नारियल
  3. 1 लीटर फ़ुल क्रीम दूध
  4. 3 चम्मच चीनी
  5. आवश्यकतानुसारगुलाब की पंखुडियाँ

कुकिंग निर्देश

२५-३० मिनिट
  1. 1

    समा के चावल को धो कर १५ मिनिट भिगो कर दरदरा पीस लें।

  2. 2

    नारियल क़ो छोटा काट कर १ - १/२ कप गुनगुने पानी के साथ बारीक पीस कर छान लें नारियल का गाढ़ा दूध तैयार है।

  3. 3

    फ़ुल क्रीम दूध को उबालने के लिए रख दें, १० मिनिट उबल जाने के बाद पिसा हुया समा का चावल मिला कर चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लें।
    अब इसमेंचीनी मिला दें और ५ मिनिट पका लेने केबाद आँच बंद कर दें।

  4. 4

    अब इसने नारियल का दूध डाल कर मिला दें और फिरनी कोमिट्टी की कटोरी मै डाल कर ठंडाहोने के लिए फ़्रिज मै राख दें।

  5. 5

    ठंडा हो जाने के बाद गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes