पंचामृत और मक्खन मिश्री (panchamrit aur makhan mishri recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#wh
#pr
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल जी के भोग के लिए पंचामृत और मक्खन मिश्री बनाया जो की बहुत अच्छा बना।

पंचामृत और मक्खन मिश्री (panchamrit aur makhan mishri recipe in Hindi)

#wh
#pr
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल जी के भोग के लिए पंचामृत और मक्खन मिश्री बनाया जो की बहुत अच्छा बना।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पंचामृत के लिए -
  2. 1 लीटरगाय का दूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 2 चम्मचदही
  5. 1 चम्मचशहद
  6. 2 कपपांच मेवा कटी हुई (मखाने, गरी, छुहारे, किशमिश, चिरौंजी)
  7. 4-5तुलसी के पत्ते
  8. मक्खन मिश्री के लिए -
  9. 1/4 कपमलाई
  10. 2 चम्मचमिश्री पाउडर
  11. 1/2 चुटकीइलाइची पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकटे पिस्ता
  13. 4-5केसर धागे गर्म पानी मे भीगे हुए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को उबालकर इसमें चीनी डालकर ठंडा होने रख दें. बीच मे एक दो बार चला दें ताकि चीनी घुल जाये.

  2. 2

    ठंडा हो जाने पर इसमें मेवा, शहद और तुलसी पत्ते डालें और मिला दें.

  3. 3

    भोग लगाने से पहले इसमें दही मिला दें. पंचामृत तैयार है, लड्डू गोपाल को भोग लगाएं और प्रसाद के रूप मे ग्रहण करें.

  4. 4

    मक्खन मिश्री के लिए मलाई को 30 मिनट के लिए फ्रिज मे रखें और फिर हैंड ब्लेंडर या चम्मच से फेंट लें, इससे मलाई मक्खन जैसी हो जाएगी.

  5. 5

    अब इसमें मिश्री, पिस्ता, इलाइची पाउडर और केसर धागे मिला लें. मक्खन मिश्री भोग लगाने के लिए तैयार है.

  6. 6

    आप सभी को जन्माष्टमी की बहुत बहुत शुभकामनायें 🙏🙏

  7. 7
  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes