दाल बादाम की बर्फी (dal badam ki barfi recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#pr
#wh
आज की मिठाई मेरे राजस्थान से है। यह मूंग दाल और बादाम की बर्फी है। जोधपुर में शादी ब्याह में यह बनाते हैं। वहां से दाल बादाम की चक्की कहते हैं। मुझे बहुत पसंद है इसीलिए मैंने अपनी एक दीदी से यह सीखी थी और अब मैं त्योहार पर बनाती हूं।

दाल बादाम की बर्फी (dal badam ki barfi recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#pr
#wh
आज की मिठाई मेरे राजस्थान से है। यह मूंग दाल और बादाम की बर्फी है। जोधपुर में शादी ब्याह में यह बनाते हैं। वहां से दाल बादाम की चक्की कहते हैं। मुझे बहुत पसंद है इसीलिए मैंने अपनी एक दीदी से यह सीखी थी और अब मैं त्योहार पर बनाती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोग
  1. 1 कपमूंग दाल
  2. 1/2 कपबादाम
  3. 3/4 कपघी
  4. 1 कपचीनी या अपने स्वादानुसार
  5. 2 कपदूध
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. आवश्यकतानुसारबादाम पिस्ता सजाने के लिए
  8. 10-12धागे केसर

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर २ घंटा पहले भिगोकर रखें
    बादाम को भी भिगो दें।
    आप दोनों को अलग-अलग मिक्सी में दरदरा पीस लें। कढ़ाई में घी गर्म करें और दाल को डाल दें और उसे सेके। जब दाल थोड़ी सिक जाए तब उसमें बादाम डाल दे

  2. 2

    जब दाल बादाम सिंक जाए और हल्का ब्राउन कलर हो जाएं तब उसमें चीनी और दूध डाल दें

  3. 3

    आप उसको लगातार चलाते रहे और फिर इसमें इलायची पाउडर और केसर डाल दें

  4. 4

    अब इसको पकने दें जब ये गाढ़ा हो जाए और घी किनारा छोड़ने लगे तब गैस बंद कर दें और एक थाली में डाल दें और उसे समतल करके बादाम पिस्ता डालकर अच्छी तरह से दबा दें
    जब ठंडा हो जाए तब उसके टुकड़े अपनी इच्छानुसार काट लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes