दाल और पोस्ता पीठा(daal aur posta pitha recipe in hindi)

kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad

बिहार झारखंड की फेमस रेसिपी है

#stf

दाल और पोस्ता पीठा(daal aur posta pitha recipe in hindi)

बिहार झारखंड की फेमस रेसिपी है

#stf

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 500 ग्रामचावल का आटा
  2. 100 ग्रामगुड़
  3. 200 ग्रामचना दाल(एक घंटा फूली हुई चना दाल)
  4. 50 ग्रामपोस्ता
  5. 1 चम्मचनारियल ड्राई फ्रूट्स कटी हुई
  6. 10 कलीलहसुन
  7. चुटकीभर हल्दी
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी कटी हुई धनिया पत्ती
  10. 4हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल के आटे को गर्म पानी से गूंथ कर उसे 15 मिनट के लिए ढककर रख दें

  2. 2

    फूली हुई चना दाल को मिक्सी में डालकर हरी मिर्च और लहसुन के साथ पीसकर रख लें। और इसमें नमक और धनिया पत्ती को मिला दे।

  3. 3

    पोस्ता दाना को कड़ाई गरम हल्का सा रोस्ट कर ले और इसे मिक्सी में या सिलबट्टे पर पीस कर रख ले। और इसमें गुड को कूट कर मिलाये और इसमे ड्राई फ्रूट्स मिला दे

  4. 4

    अब एक पतीले या कढ़ाई में पानी डालकर गैस पर चढ़ाएं और ऊपर से स्ट्रीमर रखे।

  5. 5

    अब गूथे हुए आटे को दो भाग में कर ले पहला भाग को गोल गोल लोई बना ले और उसे हाथों पर पूरी के सहारे पतला बेलते बनाते जाएं और उसके बीच दाल भरकर उससे लंबा-लंबा फोल्ड करें और इसे स्ट्रीमर में डालकर ढक दें इससे 15 से 20 मिनट तक स्टीम होने दें अब इसे किसी चाकू के सहारे चेक करें अंदर की दाल पक्की है या नहीं अगर पक गई हो

  6. 6

    तो इसे स्ट्रीमर से निकाल कर रख दे। बीपी हाई क्वालिटी में बने और प्रसाद आने के बाद आंखों में आंसू भर के और और

  7. 7

    दूसरी भाग को आटे की लोई बनाएं और पोस्ता दाने की पाउडर को उसमें गोल-गोल भरकर रखें।

  8. 8

    और इसे भी स्ट्रीमर में डाल दें और अच्छी तरह ढक दें 20 मिनट के बाद इसे चेक करें अगर ऊपर से इसकी आटे की कलर चेंज हो जाए तो समझ लेना चाहिए यह पूरी तरह पक गई है

  9. 9

    पीठा अब तैयार हैं इसे किसी रसीली सब्जी के साथ सर्व करें यह बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है यह बिहार झारखंड की ट्रेडिशनल डिश है यह ठंडी के मौसम में ज्यादातर बनाया जाता है🙏❤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kalpana prasad
kalpana prasad @kalpanaprasad
पर

Similar Recipes