मैकरॉनी (macaroni recipe in Hindi)

Ilma wasi
Ilma wasi @Ilma123
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 1 कटोरीमैकरॉनी
  2. 1/2 लीटरपानी मैकरॉनी उबालने के लिए ।
  3. आवश्यकतानुसारतेल
  4. 1टमाटर,
  5. 1 शिमला मिर्च,
  6. 1प्याज,
  7. आवश्यकतानुसारहरा सोया बारीक कटे हुए ।
  8. आवश्यकतानुसारभुट्टे के दाने
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचपिसा मिर्ची
  11. 1/2 चम्मच, हल्दी
  12. 1/2 चम्मच,गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    पहले तेल गर्म होने के लिए रखे

  2. 2

    जब तेल गर्म हो जाए तो उसमे प्याज़ डाले

  3. 3

    जब प्याज़ हल्की सुर्ख होने लगे तो उसमे बारीक कटी हुई सब्जिया डाल दे

  4. 4

    अब इसमे पिसी मिर्च, हल्दी, नमक, गर्म मसाला डाल कर सब्जियों को पका लें

  5. 5

    माइक्रोनी को धोकर इसमे थोड़ी हल्दी और थोड़ा नमक डालकर उबाल लीजिए

  6. 6

    अब उबली हुई मैकरॉनी को सब्जियों मे मिला दें और फिर इसमे मैगी मसाला डाल दीजिए ।

  7. 7

    अब इसे गर्म गर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ilma wasi
Ilma wasi @Ilma123
पर

Similar Recipes