सूजी के ओपन सैंडविच (suji ke open sandwich recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#tpr
आज की मेरी रेसिपी सूजी के ओपन सैंडविच है। हर रोज़ यही सोचते हैं कि नाश्ते में क्या बनाया जाए और फिर कुछ अलग करने की इच्छा हो जाती है। जिसका परिणाम यह होता है कि कहीं पर देखी या खाई हुई वस्तु याद आ जाती है और उसको कुछ नया रूप दे कर बनाने की कोशिश करती हूं

सूजी के ओपन सैंडविच (suji ke open sandwich recipe in Hindi)

#tpr
आज की मेरी रेसिपी सूजी के ओपन सैंडविच है। हर रोज़ यही सोचते हैं कि नाश्ते में क्या बनाया जाए और फिर कुछ अलग करने की इच्छा हो जाती है। जिसका परिणाम यह होता है कि कहीं पर देखी या खाई हुई वस्तु याद आ जाती है और उसको कुछ नया रूप दे कर बनाने की कोशिश करती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  4. 1/2 चम्मचहरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1/2 चम्मचईनो
  6. स्वादानुसारनमक
  7. आवश्यकतानुसारऊपर की टॉपिंग की सामग्री
  8. 1प्याज कटा हुआ
  9. 1टमाटर
  10. 1/2शिमला मिर्च
  11. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  12. 1 बड़ा चम्मचचिली सॉस
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी और दही को मिलाकर आधा घंटा ढक कर रखें
    अब इसमें अदरक पेस्ट हरी मिर्ची का पेस्ट और नमक मिलाकर अच्छी तरह फैट कर घोल तैयार कर लें

  2. 2

    सारी सब्जियों को छोटा-छोटा काट लें और इसमें टोमेटो सॉस चिली सॉस और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  3. 3

    अब आप एक कंटेनर को तेल लगा कर चिकना करें और एक बड़े तपेले में गर्म पानी रखें
    फिर घोल में ईनोडालकर अच्छी तरह फैट लें
    आप इसे आप कंटेनर में डाल दें और उसके ऊपर सब्जियों के मिश्रण को डाल दें
    फिर आप इसे भाप में पकाने के लिए ढक् कर रख दे और करीब 15 मिनट बाद खोलकर कंटेनर को बाहर निकाल ले

  4. 4

    अब आप अपनी इच्छा अनुसार इसके टुकड़े काट लें और गरम-गरम ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes