पिस्ता हॉट मिल्क(Pista Hot Milk Recipe in hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम पिस्ता
  2. 6- 8 हरी ईलाईचा
  3. 300 ग्राम चीनी
  4. आवश्यकतानुसारदूध जरूरत के हिसाब से

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पिस्ता को यह कढ़ाई में डालकर हल्का सा 2 मिनट के लिए रोसत कर ले अब पिस्ता को ठंडा करके शक्कर, इलायची और पिस्ता एक साथ मिक्सर ग्राइंडर में डालकर वारिक पाउडर बना ले और किसी एयर टाइट बॉक्स में भर कर रख ले

  2. 2

    अब एक बर्तन में में दूध को गर्म करें

  3. 3

    उबले हुए दूध को 1 सर्विस गिलास मे निकालकर दो चम्मच पिस्ते का मिक्स डालकर अच्छी तरह मिक्स कर के गरमा गरम परोसे

  4. 4

    इस मिश्रण को आप ठंडे दूध में मिक्स करके पिस्ता मिल्क शेक भी बना सकते हो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes