मेदू वड़ा चाट (medu vada chaat recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#adr
उड़द मूंग दाल से बनने वाला मेदू वड़ा बनाने में बहुत आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है इसे आज हमने चाट की तरह तैयार किया है खट्टी मीठी साठ के साथ

मेदू वड़ा चाट (medu vada chaat recipe in Hindi)

#adr
उड़द मूंग दाल से बनने वाला मेदू वड़ा बनाने में बहुत आसान और स्वादिष्ट रेसिपी है इसे आज हमने चाट की तरह तैयार किया है खट्टी मीठी साठ के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 1/2 कपमूंग दाल
  3. स्वादानुसारनमक, काला नमक
  4. 1 चम्मचभूना जीरा
  5. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकी भर हींग
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 टुकड़ाअदरक
  10. 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  11. 1 कपदही फेटा हुआ
  12. 1 चम्मचबेकिंग सोडा
  13. 1/2 कपमिल्क
  14. आवश्कता अनुसारमीठी सोंठ

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    मेदू वड़ा बनाने के लिए उड़द दाल, मूंग दाल 3 घंटे पहले भिगो कर रख दे दाल को मिक्सर जार में डाले हरी मिर्च कटी हुई,हींग,अदरक का टुकड़ा काट कर मिला दे और फाइन पेस्ट तैयार कर w

  2. 2

    दाल को एक बाउल में निकाल कर अच्छे से फेट ले जब दाल स्मूथ हो जाए नमक, बेकिंग सोडा,जीरा,कटी प्याज़ मिक्स कर हाथ में पानी लगा कर गोल मेदू वड़ा बना गरम ऑयल में फ्राई करे

  3. 3

    जब वड़ा गोल्डन ब्राउन हो जाए तो टिशू पेपर पर निकाल कर रख दे और एक बाउल में पानी डाले बड़े पानी में भिगो दे

  4. 4

    दही को एक बाउल में डाल कर मिल्क मिला कर फेट ले और दही थोड़ा पतला कर ले अब हम बड़े पानी से निकाल कर निचोड़ लेगे और एक प्लेट में रखते जायेगे उपर से दही डालेंगे

  5. 5

    अब हम वड़ो के उपर दही डालकर मीठी सोठ डालेगे नमक,काला नमक,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, भूना जीरा पाउडर बड़े के उपर गार्निश करेगे हमारे मेदू वड़ा चाट तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes