अरबी की सब्जी(arbi ki sabzi recipe in hindi)

mahi
mahi @mahibhutani87

अरबी मेरे पत्ती की मनपसंद सब्जी है अरबी बनाना मैने अपनी मम्मी से सीखा है।
#jpt
#cwam

अरबी की सब्जी(arbi ki sabzi recipe in hindi)

अरबी मेरे पत्ती की मनपसंद सब्जी है अरबी बनाना मैने अपनी मम्मी से सीखा है।
#jpt
#cwam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
3 से 4 लोग
  1. 500 ग्रामअरबी
  2. 2आलू
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारनमक स्वादानुसार
  7. आवश्यकतानुसारअमचूर पाउडर
  8. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    अरबी और आलू को छील कर काट ले
    अब एक पैन में तेल गरम करके अरबी और आलू को डाले थोड़ा सा नमक डालकर हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करे अरबी को कट करके चेक कर ले वो अगर आसानी से कट हो रही है तो गैस बंद करके अब एक प्लेट में इसको निकाल ले।

  2. 2

    पान से एक्स्ट्रा तेल निकाल ले थोड़ा सा तेल पैन🍳 में छोड़ दे अब हैंड ब्लेंडर से
    एक बर्तन में प्याज़ टमाटर हरी मिर्च डालकर मसाला ब्लेंड कर ले पैन में जो मसाला तैयार किया है वो डाले अब इसमें नमक,थोड़ी सी लाल मिर्च,हल्दी,अमचूर पाउडर डाल कर मसाला अच्छे से पकने दे ।

  3. 3

    अब इसमें अरबी डालकर 5 से 7 मिनट धीमी आंच पे ढकन लगाकर पकने दे अब गैस बन्द कर दे। अरबी की सब्जी खाने के लिए तैयार है ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
mahi
mahi @mahibhutani87
पर

Similar Recipes