लौकी के कोफ्ते की सब्जी (Loki ke kofta ki sabzi recipe in hindi)

Neetu choubisa
Neetu choubisa @neetuchoubisa

लौकी के कोफ्ते की सब्जी (Loki ke kofta ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 min
6 सर्विंग
  1. लौकी —500ग्राम (कद्दूकस की हूई)
  2. बेसन - 50 ग्राम (1/2 कप)
  3. लाल मिर्च - 2 पिंच
  4. हरा धनिया — 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  5. नमक — स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
  6. तेल- तलने के लिये
  7. ग्रेव के लिए
  8. टमाटर - 2-3 (मीडियम साइज)
  9. अदरक -1 इंच लम्बा टुकड़ा
  10. 1/2 कपदही -
  11. हरी मिर्च -2-3
  12. तेल — 1 - 2 टेबिल स्पून
  13. 1/2 कपक्रीम या मलाई -
  14. हींग - 1 पिंच
  15. जीरा - एक चौथाई छोटी चम्मच
  16. हल्दी पाउडर - एक चौथाई छोटी चम्मच
  17. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  18. गरम मसाला - एक चोथाई छोटी चम्मच
  19. लाल मिर्च पाउडर - एक चोथाई छोटी चम्मच से कम
  20. हरा धनिया — 1 टेबिल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
  21. नमक — स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच से कम)

कुकिंग निर्देश

45 min
  1. 1

    कोफ्ते की विधि

    लौकी को छीलिये, धोइये और कद्दूकस कर लीजिये. एक बर्तन में कद्दुकस की हुई लौकी, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च, हरा धनिया बेसन और नमक मिला कर अच्छी तरह मिला लीजिये. मिश्रण को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि बेसन के कण फूल जाय. कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

    मोटे तले की कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. उगंलियों से करीब 1 टेबिल स्पून मिश्रण उठाकर कढ़ाई में डालिये. 4-5 कोफ्ता या कढ़ाई में एक बार में जितने कोफ्ता आ जायं डाल दीजिये. कोफ्ता पलट पलटकर ब्राउन होने तक तल लीजिये

  2. 2

    तले हुये कोफ्ते प्लेट में निकाल कर रख लीजिये. सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. सब्जी के लिये कोफ्ते तैयार हैं.

  3. 3

    बनाने का तारिका

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये. अब पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल तलने लगे, तब दही और मलाई फैट कर मिला दीजिये और चला चला कर 3-4 मिनिट तक भूनिये.

  4. 4

    मसाला भुनने के बाद एक गिलास पानी या आप तरी को जितना पतला रखना चाहते हैं पानी मिला दीजिये. तरी को चमचे से चलाते रहें, उबाल आने के बाद नमक और गरम मसाला मिलाइये. तरी में पहले से तैयार किये हुये लौकी के कोफ्ते और आधा कतरा हुआ हरा धनियां डाल दीजिये और 1-2 मिनिट तक उबलने दीजिये, आग बन्द कर दीजिये. लौकी के कोफ्ते की सब्जी तैयार है.

  5. 5

    सब्जी को प्याले में निकाल लीजिये. बचा हुआ हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम लौकी के कोफ्ते की सब्जी चपाती, पराठा, नान या चावल किसी के साथ खाइये.

    6 लोगों के लिये. बनाने में 45 मिनिट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu choubisa
Neetu choubisa @neetuchoubisa
पर

Similar Recipes