लौकी कोफ्ता सब्जी (lauki kofta curry recipe in Hindi)

Divyanvijn
Divyanvijn @Divyanvijn

लौकी कोफ्ता सब्जी (lauki kofta curry recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 500ग्रामलौकी
  2. 50 ग्राम (1/2 कप)बेसन
  3. 1-2हरी मिर्च — (बारीक काट लीजिये)
  4. 1/2 इंचअदरक — लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस कर लीजिये)
  5. 2 चुटकीलाल मिर्च
  6. 1 चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  7. स्वादानुसारनमक — (आधा छोटी चम्मच)
  8. आवश्यकतानुसारतेल- तलने के लिये
  9. ग्रेवी की सामग्री
  10. 2-3 टमाटर - (मीडियम साइज)
  11. 1 चुटकीहींग -
  12. 11/4 छोटी चम्मचजीरा
  13. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर - ए
  14. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  15. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचहरा धनिया (बारीक कतरा हुआ)
  17. स्वादानुसारनमक — (एक छोटी चम्मच से कम)
  18. 1/2 कपक्रीम या मलाई -

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    लौकी को छीलिये, धोइये और कद्दूकस कर लीजिये. एक बर्तन में कद्दुकस की हुई लौकी, हरी मिर्च, अदरक, लाल मिर्च, हरा धनिया बेसन और नमक मिला कर अच्छी तरह मिला लीजिये. मिश्रण को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि बेसन के कण फूल जाय. कोफ्ते बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.

    मोटे तले की कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. उगंलियों से करीब 1 टेबिल स्पून मिश्रण उठाकर कढ़ाई में डालिये. 4-5 कोफ्ता या कढ़ाई में एक बार में जितने कोफ्ता आ जायं डाल दीजिये. कोफ्ता पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये....

  2. 2

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये. अब पिसा हुआ टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल तलने लगे, तब दही और मलाई फैट कर मिला दीजिये और चला चला कर 3-4 मिनिट तक भूनिये.

    मसाला भुनने के बाद एक गिलास पानी या आप तरी को जितना पतला रखना चाहते हैं पानी मिला दीजिये. तरी को चमचे से चलाते रहें, उबाल आने के बाद नमक और गरम मसाला मिलाइये.

  4. 4

    तरी में पहले से तैयार किये हुये लौकी के कोफ्ते और आधा कतरा हुआ हरा धनियां डाल दीजिये और 1-2 मिनिट तक उबलने दीजिये, आग बन्द कर दीजिये. लौकी के कोफ्ते की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Divyanvijn
Divyanvijn @Divyanvijn
पर

Similar Recipes