सूजी आलू के टिक्के (suji aloo ke tikke recipe in Hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
दो से तीन व्यक्
  1. 1 कपसूजी
  2. 1कच्चा आलू
  3. घोल में डालने के लिए
  4. 1/4 चम्मचराई लड़का के लिए
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1नींबू या खटाई
  7. 1पैकेट ईनो या बेकिंग पाउडर
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  10. 1/2 छोटी चम्मचराई
  11. 1 (1 चम्मच)शिमला मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  13. 2-3हरी मिर्च कटी हुई लंबाई में
  14. स्वादानुसारऔर ऊपर से धनिया इच्छा अनुसार
  15. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा अदरक

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी सूजी लें और उसमें एक गिलास पानी डालें फिर पानी को निकाल दें और 2 मिनट के लिए रख दें एक कच्चा आलू छीलकर पानी में डाल दें काटकर जिसे काला नहीं पड़ेगा।

  2. 2

    थोड़ा सा अदरक कर रख लें एक मिक्सी जार में फूली हुई सूजी कटा हुआ आलू डालकर व अदरक डालकर पेस्ट तैयार कर लें और ऊ कटोरा में निकालें।

  3. 3

    फिर एक चमचा ।में राई वह जीरा। डालकर घोल में तड़का लगाएं

  4. 4

    फिर एक नींबू को डालें।

  5. 5

    फिर एक बर्तन में थोड़ा सा ओएल लगा ले चारों तरफ तब तक घोल में एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें और चलाएं फिर झट से ओएल लगाए हुए बर्तन में पलट दे घोल को। फिर औ

  6. 6

    तब तक हम ने पानी डालकर कढ़ाई गरम कर ली है स्टैंड लगा दिया है अब इस घोल को 10:15 मिनट के लिए ढक दें और पकने दें फिर उसके बाद चाकू गाड़ कर देखले हमारा बन चुका है या नही फिर फिर गैस से नीचे उतार ले और ठंडा होने के बाद ही पीस करें वएक प्लेट में निकाल लें कटे हुए पीसो को

  7. 7

    फिर तड़का के लिए एक पैन में तेल डालें डालकर चलाए।

  8. 8

    पहले पैन गैस पर रखें और तेल डालें गर्म होने पर हींग,जीरा, और राई डालकर चटकाए फिर कटी हुई हरी मिर्च डालकर चलाएं औरउसमें पाव भाजी मसाला, कश्मीरी मिर्च डालें और चलाएं गैस मीडियम होनी चाहिए जिससे हमारा तड़का जले नहीं।

  9. 9

    फिर पेन में कटे हुए पीसो को डालकर हाथ से चारों तरफ मसाले लगाएंगे जब तैयार हो जाए फिर एक प्लेट में निकाल ले अपनी इच्छा अनुसार ऊपर से मिर्ची डाले हैं वह हरा पत्ता धनिया भी डाल सकते हैं।

  10. 10

    लोजी तैयार है हमारा ब्रेकफास्ट सूजी आलू से बना हुआ यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और जल्दी बन जाता है वेरी यम्मी इसे आप किसी के साथ भी खा सकती हैं नाश्ते में चाय सॉस या चटनी के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes