दम आलू(Dum Aloo recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#adr
दम आलू मुझे खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं और बनाने में भी बहुत अच्छा लगता है।

दम आलू(Dum Aloo recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#adr
दम आलू मुझे खाने में बहुत ही स्वाद लगते हैं और बनाने में भी बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8आलू चाट टुकड़ों में कटे हुए
  2. तेल तलने के लिए
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. आधी छोटी चम्मच जीरा
  5. आधी छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2चम्मचहल्दी पाउडर
  8. स्वादानुसारथोड़ा सा आलू सब्जी मसाला
  9. आधी कटोरी ताजी दही
  10. 5 या 6 हरी मिर्च
  11. 1 चम्मचचाप मसाला
  12. एक चम्मच कसूरी मेथी
  13. 1तेजपत्ता
  14. 4लौंग
  15. 1हरी इलायची
  16. 4बड़े टमाटर कद्दूकस करे हुए
  17. आधी छोटी चम्मचगरम मसाला
  18. हरा धनिया कटा हुआ
  19. 4-5हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छीलकर धो कर इन सभी आलू के चारटुकड़े कर लें। इन आलूको कांटे की सहायता से गोद ले। कढ़ाई में घी डालें जब भी गरम हो जाए आलू को तलने के के लिए छोड़ दें। जब सारे आलू तल जाएं इन्हें कड़ाई से निकाल लो। इनमें हरी मिर्च डालकर भी हल्का तल लो।

  2. 2

    आलू तलने के बाद गैस बंद कर दो और इसमें से थोड़ा सा तेल निकाल कर अलग रख दो इसके बाद गैस चालू करें और इस में जीरा डालें इसी में तेजपत्ता इलायची लौंग डाल दें तब इसमें कद्दूकस करे हुए टमाटर डाल दें और उसे मंदी आंच पर हल्का हल्का भूननेके लिए छोड़ दें।

  3. 3

    दही को अच्छी तरह से फैट कर इसमें एक छोटी चम्मच चाप मसाला एक छोटी चम्मच आलू सब्जी मसाला कसूरी मेथी हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर सारे मसाले डालकर मिक्स कर ले। इस तैयार करे हुए मसाले को टमाटर की प्यूरी में थोड़ा-थोड़ा करके डालते जाएं और चलाते जाएं ताकि दही हमारी फटे नहीं अच्छी तरह से इसमें मिक्स हो जाए

  4. 4

    जब यह मसाला तेल छोड़ने लगे तब इसमें आधा गिलास उबला हुआ पानी डालें जब पानी में उबाल आ जाए तले हुए आलू डालें और इसने अच्छी तरह से पका लें जब ग्रेवी गाढीहो जाए हो जाए तब हमें गैस बंद कर देनी चाहिए इसके ऊपर कटा हुआ धनिया और गरम मसाला डालकर चाहिए। आलू दम की सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

कमैंट्स

Similar Recipes