कश्मीरी दम आलू (Kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow

#goldenapron2
#जम्मू कश्मीर
#वीक9
#बुक
#onerecipeonetree
कश्मीरी दम आलू का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है।सौंफ और सोंठ के मसाले से बना दम आलू खाने में जबरदस्त होता है।

कश्मीरी दम आलू (Kashmiri dum aloo recipe in Hindi)

#goldenapron2
#जम्मू कश्मीर
#वीक9
#बुक
#onerecipeonetree
कश्मीरी दम आलू का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट होता है।सौंफ और सोंठ के मसाले से बना दम आलू खाने में जबरदस्त होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 सर्विंग
  1. 15छोटे आलू
  2. 250 ग्रामताज़ी दही
  3. 2 टेबल स्पूनखड़ा धनिया
  4. 1 टेबल स्पूनसौंफ
  5. 1 टीस्पूनजीरा
  6. 1टुकड़ा दालचीनी
  7. 2छोटी इलायची
  8. 2लौंग
  9. 5काली मिर्च
  10. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी मिर्च
  11. स्वादानुसार नमक
  12. 1 टेबल स्पूनसोंठ पाउडर
  13. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  14. आवश्यकता अनुसार ऑयल फ्राई करने के लिए
  15. 2 चुटकीहींग
  16. आवश्यकता अनुसार हरी धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धुलकर, छीलकर फोर्क की सहायता से प्रिक कर लें।नमक वाले पानी मे रखें।

  2. 2

    अब पानी से आलू को बाहर निकालकर पानी सुखा लें।कड़ाही में सारे खड़े मसालों को हल्का भूनकर दरदरा पीस लेते हैं।

  3. 3

    अब कड़ाही में तेल डालकर गरम करते हैं।उसमें आलू को मध्यम आंच पर डीप ड्राई करते हैं।गोल्डन ब्राउन होने तक।

  4. 4

    अब कड़ाही में 4 टेबल स्पून ऑयल को छोड़कर बाकी तेल अलग करके उसमें हींग,हल्दी डालकर चलाते हैं।दही को फेंट कर उसमें सारे भुने मसालों को मिक्स कर लेते हैं।कश्मीरी मिर्च भी मिला देते हैं।

  5. 5

    जब हल्दी पक जाए तब दही को डालते हैं।ध्यान रहे दही को लगातार चलाना है अन्यथा दही फट जाएगी।अब इसमें सोंठ पाउडर को डालकर चलाना है।1 गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर पकने देते हैं।

  6. 6

    उबाल आने पर फ्राई किये हुए आलू को डालकर धीमे धीमे पकने देते हैं।फिर गरम मसाला डालकर गैस बंद कर देते हैं।

  7. 7

    अब हरी धनिया से सजाकर कश्मीरी दम आलू का लुत्फ़ गरम चपाती और चावल के साथ उठाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes