साबुदाना वडा(sabudana vada recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#SV2023
महाशिवरात्रि का त्योहार हमारे यहां बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। महाकाल और मां पार्वती के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में हम बारातियों के ओर से सामिल होते हुए दिनभर पूजा अर्चना और उपवास के बाद शाम में साबुदाना वड़ा, सिंघाड़ा आटा का हलवा और आलू के जलेबी (जो हमारे यहां शिवरात्रि पर ही मार्केट में उपलब्ध होते हैं) का फलाहारी भोजन करते हैं।

साबुदाना वडा(sabudana vada recipe in hindi)

#SV2023
महाशिवरात्रि का त्योहार हमारे यहां बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। महाकाल और मां पार्वती के विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस समारोह में हम बारातियों के ओर से सामिल होते हुए दिनभर पूजा अर्चना और उपवास के बाद शाम में साबुदाना वड़ा, सिंघाड़ा आटा का हलवा और आलू के जलेबी (जो हमारे यहां शिवरात्रि पर ही मार्केट में उपलब्ध होते हैं) का फलाहारी भोजन करते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1कटोरी‌ साबुदाना धोकर 4 घंटे पहले भिगोया हुआ।
  2. 2बड़ा आलू उबला हुआ।
  3. 1/2छोटी कटोरी भुना मूंगफली दरदरा कूटा हुआ।
  4. 1/2 बारीक कटा हुआ हरा धनिया पत्ती, हरी मिर्च और अदरक।
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर।
  6. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर।
  7. स्वादानुसारसेंधा नमक।
  8. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल।

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना वड़ा बनाने के लिए सबसे पहले बड़े बर्तन में भिगोए हुए साबुदाना, कद्दूकस किया हुआ उबले हुए आलू, मूंगफली, जीरा और काली मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और सभी कटे हुए सामग्री मिलाकर डो तैयार कर बराबर मात्रा में लोईयां बनाकर चित्रानुसार हथेली पर रखकर दबाएं और वडे़ तैयार कर लें।

  2. 2

    सामग्री इस तरह से डाला गया है।

  3. 3

    साबूदाना इस तरह से भिगोया हुआ है कि सभी साबुदाना मोती की तरह फुल गया है और कटोरी में पानी बिलकुल भी नहीं है।

  4. 4

    अब गैस आंन कर कड़ाही में रिफाइंड तेल गर्म करें और फुल आंच पर चलाते हुए सुनहरा होने तक उलट पलट कर दोनों तरफ से तलकर निकाल लें।

  5. 5

    मूंगफली की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।

  6. 6

    नोट ---अगर आप नमक नहीं खाते हैं तो नहीं डालें विना नमक का भी बहुत स्वादिष्ट बनता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes