वेज साबुदाना वड़ा (Veg Sabudana Vada recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

यह साबुदाना वड़ा बिना आलू, बिना किसी भी प्रकार के आटा को डालकर बना है. भूना मूंगफली भी थोड़ा सा दरदरा कूट कर डाला गया है .यह सात्विक साबुदाना वड़ा नहीं है .

वेज साबुदाना वड़ा (Veg Sabudana Vada recipe in hindi)

यह साबुदाना वड़ा बिना आलू, बिना किसी भी प्रकार के आटा को डालकर बना है. भूना मूंगफली भी थोड़ा सा दरदरा कूट कर डाला गया है .यह सात्विक साबुदाना वड़ा नहीं है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

12 साबुदाना बरा
  1. 1.5(डेढ़) कप साबुदाना
  2. 1गाजर
  3. 1हरा प्याज़ का पत्ता
  4. 1/4शिमला मिर्च
  5. 10-15मटर के नरम दाने
  6. 1/4 कपकटी धनिया पत्ती
  7. 1/4 कपभूनी और छिलका निकला मूंगफली के दाने
  8. 1 टी स्पूनभूना जीरा पाउडर
  9. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  10. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनकूटी (पाउडर) काली मिर्च
  12. 1 टी स्पूनया स्वादानुसार चिली फ्लेक्स (पाउडर)
  13. स्वादानुसारकाला नमक
  14. आवश्यकतानुसार तेल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले साबुदाना को 2-3 बार अच्छे से धो कर जितना साबुदाना है उसके आधे से थोड़ा ज्यादा पानी डालकर भिगों दे. 5-10 मिनट बाद एक बार साबुदाना को चेक कर लें कि यदि साबुदाना पूरा पानी सोख लिया है तो थोड़ा और पानी डाल दे. साबुदाना को 2-3 घंटे के लिए भिगोएं या रात भर. जिस समय साबुदाना वड़ा बनाना हो उस समय गाजर छिल लें. गाजर, शिमला मिर्च, हरा प्याज,मटर के दाने और हरा धनिया धो कर उसका पानी छटक ले. हरा प्याज़ के पत्ते, धनिया पत्ती और शिमला मिर्च छोटे टुकड़े में काट लें. गाजर को कद्दूकस कर लें.

  2. 2

    यदि हरी मिर्च डालना हो तो उसे भी धो कर काट लें. मूंगफली को कूट लें. तेल छोड़ कर सभी सामग्री को मिक्स करें. मिक्स करते समय मटर के दानों को अंगुलियों से दबा दे (मटर को पिसने से गीलापन आ जाएगा). फिर टिकिया जैसा बना लें. टिकिया को कम से कम 10 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.

  3. 3

    कड़ाही में तेल गरम करें. जब तेल मिडियम गरम हो जाएं तो ऑच कम करके पहले उसमें एक वड़ा तलने के लिए डाले. थोड़ी देर तक उसे टच न करें उसके बाद स्पैचुला से वड़ा के ऊपर तेल डालें. जब साइड से हल्का लाल दिखे तो उसे पलट दे. पलटने के बाद ऑच थोड़ा तेज कर लें. इस तरह से दोनों तरफ से हल्का लाल होने तक फ्राई करके उसे पेपर किचन टाॅवेल बिछे प्लेट में निकाल लें. वड़ा निकालते समय ऑच कम कर दे.

  4. 4

    अब आप कड़ाही में जितने वड़ा आएं तलने के लिए डाल दे. पहले एक वड़ा तलने से आपको पत्ता चल जाएगा कि साबुदाना वड़ा बिखरेगा नही. दूसरी पारी के साबुदाना वड़ा को पहले की तरह तल कर निकाल लें.

  5. 5

    सभी साबुदाना वड़ा को इसी तरह तलना है. ध्यान रखें कि पलटने के बाद ऑच थोड़ा तेज करना. ऑच आवश्यकतानुसार पूरा तेज भी कर सकती लेकिन कम ऑच रखेगी तो वड़ा फट जाएगा. साबुदाना वड़ा डालने के समय ऑच कम रखें यदि तेल ज्यादा गर्म हो जाएं तो थोड़ी देर के लिए गैस ऑ‌फ कर दे. साबुदाना वड़ा गर्म गर्म हरी चटनी के साथ सर्व करें.

  6. 6

    #नोट -- यदि साबुदाना ज्यादा गीला हो जाएं तो अतिरिक्त भूनी मूंगफली छिलका हटा कर पिस कर डाल दे.

  7. 7

    आप इसे बिना हरा प्याज़ डालें भी बना सकती है. धनिया पत्ती और शिमला मिर्च थोड़ा ज्यादा डाल दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesVeg Sabudana Vada (Vegetarian Sabudana Vada)