कुरकुरी पूरी के साथ आलू की सब्जी

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. पूरी के लिए
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 2 टेबल स्पूनसूजी
  5. 1 टी स्पूननमक
  6. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  7. 1 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  8. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  9. सब्जी
  10. 10-12मिडियम साइज़ आलू
  11. 2 टेबल स्पूनतेल
  12. 1 टी स्पूनजीरा
  13. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनखडा़ धनिया
  16. 1/4 टी स्पूनही़ग
  17. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  18. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  19. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  20. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  21. 3-4हरी मिर्च मोटी कटी हुई
  22. 1नींबू का रस
  23. 1 स्पूनकटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धोकर छिलके के साथ चौकोर टुकडों में काट ले |

  2. 2

    कढ़ाई में सब्जी का तेल गर्म करके उसमें जीरा,सूखी लाल मिर्च, खड़ा धनिया डाल कर भूने | अब इसमें कटे हुए आलू डाले, और सभी पाउडर मसाले मिक्स करके थोड़ा पानी डाल कर आलू को गलाऐ | नींबू का रस व हरी धनिया सबसे आखिर में मिक्स करे | सब्जी तैयार है |

  3. 3

    पूरी के लिए एक परात में सभी को मिक्स करके थोड़ा सख्त आटा लगाऐ व 19 मिनट के लिए ढक कर रखे |

  4. 4

    कढ़ाई में तलने के लिए तेल गर्म करे | आटे को मसाला कर चिकना करे व बड़ी बड़ी लोई काट बड़ी पूरी बेले |

  5. 5

    कढ़ाई में पूरी को एक बार तल कर निकाल ले, और दोबारा फिर से पूरी को एक बार फिर से सुनहरी तल कर निकाल ले |

  6. 6

    प्लेट में इन कुरकुरी पूरी को निकाल ले साथ में आलू की सब्जी भी निकाल ले, साथ में तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes