फ्राई इडली (fry idli recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#bfr
#du2021
मेरे यहां ब्रेकफास्ट में वीक में 3-4 बार इडली बनती है जिसे मैं हर बार अलग अलग तरीके से फ्राई करती हूं। आज मैंने इसे सिंपल तरीके से फ्राई किया है।

फ्राई इडली (fry idli recipe in Hindi)

#bfr
#du2021
मेरे यहां ब्रेकफास्ट में वीक में 3-4 बार इडली बनती है जिसे मैं हर बार अलग अलग तरीके से फ्राई करती हूं। आज मैंने इसे सिंपल तरीके से फ्राई किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मचनमक
  4. आवश्यकतानुसार पानी
  5. 1सैचे ईनो
  6. 1 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  7. 1 चम्मचयलो मूंग दाल
  8. 1 चम्मचराई
  9. 1 चम्मच तेल
  10. 1 चुटकी हींग
  11. बघार -
  12. 2 चम्मच तेल
  13. 2-3हरी मिर्च
  14. 5-6करी पत्ता
  15. 1 चम्मचराई
  16. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  17. 1/2 चम्मचरेड चिली पाउडर
  18. 1 चम्मचजीरावन मसाला
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1नींबू का रस
  21. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ ऊपर से डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में सूजी और दही डालकर मिलाएं और 10 मिनट के लिए ढक दें। अब इसमें जरुरत अनुसार पानी डालकर नमक डालें और इडली का घोल तैयार करें।

  2. 2

    तब तक इडली कुकर में पानी डालकर गरम होने रखें और इडली मोल्ड को ग्रीस करें।एक तड़का पैन में तेल गरम करके इसमें हींग, राई, अदरक और मूंग दाल डालकर भूनें और इडली के घोल में मिला लें।

  3. 3

    अब ईनो डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इडली मोल्ड में घोल डालकर स्टीम होने रखें।15-20 मिनट तक स्टीम करें और फिर निकाल कर ठंडा होने दें। ठंडा होने पर डी मोल्ड करें और चाकू से 2 टुकड़े करें।

  4. 4

    अब एक कढ़ाही में तेल गरम करके इसमें राई, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर भूनें। अब कटी हुई इडली डालकर इसके ऊपर लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, जीरावन मसाला,नमक स्वादानुसार और लेमन जूस डालकर हल्के हाथों से मिलाएं।हरा धनिया से गार्निश करके ग्रीन चटनी या नारियल की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes