वेजिटेबल फ्राई इडली

Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
Bulandshahr

#rasoi
#bsc week1 post 1 फ्राई इडली खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है

वेजिटेबल फ्राई इडली

#rasoi
#bsc week1 post 1 फ्राई इडली खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
  1. 2 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीदही
  3. नमक
  4. 1ईनों का पाउच
  5. फ्राई करने का सामान.
  6. 1 कटोरीपत्ता गोभी बारीक कटी
  7. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  8. 1टमाटर बारीक कटा
  9. 2गाजर कद्दूकस
  10. नमक
  11. 4 चम्मचतेल
  12. 1/2 चम्मचराई
  13. 8-10करी पत्ते
  14. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  15. 1 चम्मचसूखा धनिया
  16. 1/2 चम्मचसांबर मसाला
  17. 1/2 चम्मचखटाई
  18. 1 चम्मचनींबू का रस
  19. हरा धनिया बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सूजी में दही व नमक पानीडालकर15 मिनट के लिए भिगो दें। सूजी का बैटर पतला न हो। इडली स्टैंड की सांचे पर पर तेल लगा ।

  2. 2

    एक भगोने में एक गिलास पानी डालकर ढक कर रख दे 5 मिनट फेट कर और उसमें एक पैकेट ईनो तुरंत मिलाकर अच्छे से मिला दे इडली सांचे में भर दें पानी में उवाल आने पर 15 मिनट के लिए ढककर रख दे 15 मिनट बाद गैस बंद करदे। स्टैंड को निकालकर 5 मिनट के लिए रख दे ठंडा होने पर स्टैंड में से इडली निकाल ले

  3. 3

    इडली फ्राई करने के लिए एक कढ़ाई में चार चम्मच तेल गर्म होने पर उसमें राई चटका ले फिर उसमें करी पत्ते डालें फिर सारी सब्जियां बारीक कटी हुई डालकर 5मिनट फ्राई करें

  4. 4

    फिर उसमें धनिया लाल मिर्च, सांबर मसाला,खटाई नमक डालकर 1 मिनट चलाएं फिर उसमें इडली के चार पीस करके पांच मिनट भूने फिर इसमें नींबू का रस व हरा धनिया डालकर चलाएं प्लेट में निकाल कर ऊपर से थोड़ा हरा धनिया डालकर नारियल चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Bansal
Meenakshi Bansal @Meenu19688
पर
Bulandshahr

Similar Recipes