चना दाल के पराठे (chana dal ke parathe recipe in Hindi)

Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
देहरादून उत्तराखंड भारत
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
चार लोग
  1. 1कप चना दाल
  2. 2 बड़े चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचसौफ
  4. 1कटी हरी मिर्च
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  12. आवश्यकतानुसारआटे को नॉर्मल गुंद के रख दे

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    कुकर में एक कप चने की दाल डालें 3 कप पानी डालें अब कुकर में ढक्कन लगाकर चार सीटी लगाएं जब डाल अच्छे से बन जाए अब इसे एक छलनी में निकाल ले

  2. 2

    अब एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल डालें तेल को अच्छे से गर्म करें तेल में एक चम्मच सौंफ डालें और एक कटी हुई हरी मिर्च डालें

  3. 3

    अब इसमें उबली हुई दाल मिलाएं नमक स्वाद के अनुसार डालें लाल मिर्च हल्दी पाउडर धनिया अमचूर गरम मसाला चाट मसाला सभी को अच्छे से मिलाएं

  4. 4

    दाल को तब तक पकाएं जब तक उसका पानी ना सुख जाए जब पानी सूख जाए तब गैस बंद कर दे और दाल ठंडी होने के लिए रख दें

  5. 5

    अब नॉर्मल आटे की एक लोई ले उसको कटोरी जैसा से आकार बनाएं इश्क में दाल को स्टफ़िंग करें और अच्छे से पैक करें

  6. 6

    थोड़ा सूखा आटा लगाकर हल्के हाथों से पराठा बेले आप तावा गर्म करें और पराठे को उस पर डालें दोनों तरफ से अच्छे से सीखते हुए घी लगाकर दोनों तरफ से जब सुनहरा हो जाए तब इसे प्लेट में निकाले और सॉस के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sangeeta Negi
Sangeeta Negi @manvinegi
पर
देहरादून उत्तराखंड भारत
मुझे कुकिंग का बहुत शौक है और तरह तरह का खाना खाना बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes