कलाकंद (kalakand recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
चार लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 6-7 चम्मचचीनी मिक्सी में पिसी हुई
  3. 4 छोटी इलायची पिसी हुई

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में दूध को मीडियम फ्लेम पर पकाने रखेंगे, दूध पकाते समय उसे बराबर चलाते रहेंगे जिससे नीचे ना लगे और जब दूध पकते पकते

  2. 2

    गाढ़ा मावा जैसा होने लगे तो उसमें पीसी चीनी भी मिला देंगे दूध को पकाते समय ही इलायची पाउडर डाल देंगें।

  3. 3

    इस प्रकार हमारा कलाकंद तैयार है।
    मेरा यह कलाकंद 1 किलो दूध में बना है।

  4. 4

    अब उसे थोड़ा सा और पकाएंगे
    फिर एक थाली में घी लगाकर उसे फैला देंगे फिर थोड़ा ठंडा होने पर उसके चकोर साइज में पीस काट लेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes