दाल मखनी (dal makhani recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

#cwsj2 #du2021 (week 4)

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपउड़द दाल
  2. 2 चम्मचराजमा
  3. 3बड़े टमाटर की पिउरी
  4. स्वाद अनुसारनमक (स्वाद अनुसार)
  5. 2काली इलायची
  6. 1 चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर (1चम्मच तड़का, 2 चम्मच कुकर में डाले)
  7. 90 ग्रामबटर (50 कुकर में डाले, 40 ग्राम तड़का के लिए)
  8. 1 चम्मच घी
  9. 1/4 चम्मचहींग
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  12. 1 चम्मच कसूरी मेथी
  13. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता
  14. आवश्यकतानुसारअमूल फ्रेश क्रीम (आवसकता अनुसार)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल और राजमा को दो बार धोकर, गरम पानी में भिगो कर रख दें ५ से ६ घंटा । ५ घंटे बाद राजमा और उड़द दाल को धोले और कुकर में डाले और साथ में ऐड करे पानी, टमाटर पिउरी, नमक, कालीइलायची, कश्मीरी मिर्च पाउडर, बटर । ५ सिटी देने के बाद खोल दें ।

  2. 2

    खोल ने के बाद नमक डाले और गैस मैं फिरसे रखे और पोटाटो स्मेशर से स्मैश कर दे दाल ।

  3. 3

    एक पैन में घी, बटर, कश्मीरी मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी को मिक्स करे और कुकर में ऐड करे और डॉन ।

  4. 4

    प्लेट में सर्व करे और धनिया पत्ता & अमूल क्रीम डाल के सजाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes