ड्राई फ्रूट्स हलवा (dry fruits Halwa recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

ड्राई फ्रूट्स हलवा (dry fruits Halwa recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटे
4 log
  1. 1/2 कपनारियल कद्दूकस किया
  2. 2 चम्मचबादाम
  3. 2 चम्मचकाजू
  4. 2 चम्मचकिशमिश
  5. 1/2 कपमखाना
  6. 1 कपचीनी
  7. 1 चम्मचघी
  8. 1 चम्मच छोटी इलायची पाउडर
  9. 1/2 कपछुहारा छोटे टुकड़ों में कटा

कुकिंग निर्देश

1घंटे
  1. 1

    सभी मेवे को रात भर सोक करेंगे फर्ज निकाल कर स्ट्रेनर में पानी निथरने को रखेऔर मिक्सर कर में पीस ले

  2. 2

    एक पैन में घी गर्म करे और सारे पीसे ड्राई फ्रूट्स डाले और उसे भुने जब तक घी न छोड़ने लगे अब उसमे चीनी डाल दे और उसके ड्राई होने तक पकाएं

  3. 3

    शुगर मेल्ट हो जाय और हलवा ड्राई हो जाय तो इलायची पाउडर भी डाल दे उसे मिक्स करे और 2 मिनट पकाए अब गैस बन्द कर दे

  4. 4

    आप चाहे तो थोड़े से हलवे को किसी ट्रे को ग्रीस कर उसमे इसकी बर्फी भी बना सकते है

  5. 5

    हलवे को गर्मागर्म सर्व करे और बर्फी को सेट होने के बाद सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes