चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in Hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

#du2021 त्योहारों के मौसम में खाने में खीर न हो तो खाने में मज़ा नही आता , खीर खाने का स्वाद बड़ा देती है

चावल की खीर (chawal ki kheer recipe in Hindi)

#du2021 त्योहारों के मौसम में खाने में खीर न हो तो खाने में मज़ा नही आता , खीर खाने का स्वाद बड़ा देती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5,6 सर्विंग
  1. 1.25 किलोदूध
  2. 1/2 कटोरीछोटी भीगे चावल
  3. 4,5पत्ती केसर
  4. 1 छोटी चम्मचइलायची पाउडर
  5. 4बादाम बारीक कटा हुआ
  6. 5,6किशमिश
  7. 5,6पिस्ता बारीक कटा हुआ
  8. 5,6काजू कटे हुए
  9. 1.25 छोटी कटोरी शक्कर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पहले दूध को गर्म करें

  2. 2

    दूध में जब उबाल आ जाए तब उसे धीरे धीरे चलाएं

  3. 3

    दूध को थोड़ा पकने दें

  4. 4

    अब उसमें इलायची पाउडर डालें

  5. 5

    इलायची पाउडर डालने के बाद उसे थोड़ा और पकाएं

  6. 6

    उबले दूध में चावल डालें ओर उसे चलाते रहे

  7. 7

    चलाने से चावल दूध में नीचे तले पर बैठेगा नही ।

  8. 8

    वह दूध के साथ उबलने लगेगा

  9. 9

    चावल को दूध के साथ उबाले और चलाते रहे

  10. 10

    जब तक उबाले,जब तक की चावल दूध में फूल न जाए और गलने लग जाए

  11. 11

    खीर को हर थोड़ी देर में चलाते रहें

  12. 12

    आप देखेंगे की खीर थोड़ी गाढ़ी होने लगी है

  13. 13

    इसमें अब केसर मिक्स करें और खीर को चलाएं

  14. 14

    छोटी कटोरी शक्कर डालें

  15. 15

    मीठा कम लगे तो आप अपने अनुसार शक्कर बड़ा भी सकते है

  16. 16

    शक्कर डालने के बाद उसे थोड़ी देर पकने दें

  17. 17

    अब उसमें सारे ड्राई फ्रूट डालें। बादाम, किशमिश, पिस्ता, काजू

  18. 18

    सब डालने के बाद खीर को 5 से10 मिनट ओर पकाएं

  19. 19

    अब गैस बंद कर दे । खीर को ठंडा होने दें

  20. 20

    जब खीर ठंडी हो जाए तो कुछ देर के लिए उसे फ्रिज में रख दें

  21. 21

    ऐसे खीर ठंडी होकर गाढ़ी और मलाईदार हो जाएगी और उसमे केसर का रंग भी आ जायेगा

  22. 22

    खाने के साथ खीर को सर्व करें और खाने का मज़ा ले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

कमैंट्स

Similar Recipes