चावल की खीर (Chawal ki Kheer recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#BCW
खीर छठ में खरना के दिन बनने वाली एक रेसिपी है . कुछ लौंग खरना के दिन मीठा बनाते है तो कुछ नमकीन . नमकीन में चावल और दाल तो मीठे में खीर, गुड़ की खीर या रसिया. साथ में रोटी भी रहती है . मैंने यह खीर छठ के खरना के लिए नहीं बनाई है. प्रसाद में बनने वाले खीर का स्वाद ही कुछ और होता है वो स्वाद तो इस खीर में नहीं है लेकिन खीर स्वादिष्ट है. छठ पर्व बिहार का सबसे फेमस और कठिन पर्व है . यह पर्व जिस घर में बनता है उस घर की रौनक ही कुछ और रहती है . परिवार, दोस्त और आसपास के सभी लौंग इसमें शामिल होते है . खरना के प्रसाद में बनने वाली खीर की रेसिपी से मेरी रेसिपी अलग हो सकती है . मुझे बिहार के खरना के प्रसाद का खीर खाएं बहुत साल हो गए . पहले लौंग खीर में सूखे मेवे नहीं डालते थे, मैंने जिन घरों में खाया था. आज समय के साथ कुछ लोगों ने बदलाव कर दिया है और कुछ लोगों ने नही.

चावल की खीर (Chawal ki Kheer recipe in hindi)

#BCW
खीर छठ में खरना के दिन बनने वाली एक रेसिपी है . कुछ लौंग खरना के दिन मीठा बनाते है तो कुछ नमकीन . नमकीन में चावल और दाल तो मीठे में खीर, गुड़ की खीर या रसिया. साथ में रोटी भी रहती है . मैंने यह खीर छठ के खरना के लिए नहीं बनाई है. प्रसाद में बनने वाले खीर का स्वाद ही कुछ और होता है वो स्वाद तो इस खीर में नहीं है लेकिन खीर स्वादिष्ट है. छठ पर्व बिहार का सबसे फेमस और कठिन पर्व है . यह पर्व जिस घर में बनता है उस घर की रौनक ही कुछ और रहती है . परिवार, दोस्त और आसपास के सभी लौंग इसमें शामिल होते है . खरना के प्रसाद में बनने वाली खीर की रेसिपी से मेरी रेसिपी अलग हो सकती है . मुझे बिहार के खरना के प्रसाद का खीर खाएं बहुत साल हो गए . पहले लौंग खीर में सूखे मेवे नहीं डालते थे, मैंने जिन घरों में खाया था. आज समय के साथ कुछ लोगों ने बदलाव कर दिया है और कुछ लोगों ने नही.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 1/4 कपचावल (खुसबु वाला)
  3. 10-12 टी स्पूनशक्कर
  4. 4छुहारा (सूखा खजूर)
  5. 2इलायची
  6. 4-5बादाम,काजू, पिस्ता
  7. 8-10किशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले छुहारा को धो कर 15-20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. दूध को गर्म करें. जब दूध उबाल आ जाएं तो उसमें चावल धोकर और छुहारा काट कर डाल दे. धीमी आंच पर खीर को पकने दे. बीच बीच में हिलाते रहे. जब तक खीर पक रहा है तब तक इलायची कूट लें और सूखे मेवे काट लें.

  2. 2

    चावल जब पक जाएं तो शक्कर डाल दें. लगातार चलाते हुॅए शक्कर को मेल्ट कर लें. फिर धीमी आंच पर ही खीर को गाढ़ा होने तक पका लें. खीर जब गाढ़ी हो जाएं तो कूटी हुॅई इलायची डालकर दो मिनट पका कर गैस ऑ‌फ कर दे.

  3. 3

    अब उसमें कटे हुॅए सूखे मेवे मिक्स कर दे और जाली से ढक कर ठंडा होने दें.

  4. 4

    #नोट -- खीर का स्वाद बढ़ाने के लिए गैस ऑ‌फ करने के बाद आप इसमें फ्रेश दूध की मलाई डाल सकती है.

  5. 5

    छठ के प्रसाद के खीर में नहीं डाला जाता है इसलिए मैंने नहीं डाला है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes