आइस क्रीम केक (ice cream cake recipe in Hindi)

Tonishqua Issrani
Tonishqua Issrani @tani123

#cwsj2 #du2021 (सूजी केक विथ आइस क्रीम)

आइस क्रीम केक (ice cream cake recipe in Hindi)

#cwsj2 #du2021 (सूजी केक विथ आइस क्रीम)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

70-80 मिनट्स
5-6 लोग
  1. सूजी केक के लिए
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 1/2 कपआटा गेहूं का
  5. 1/2 कपरिफाइंड तेल
  6. 1/2 कपदही
  7. 1/4 कपदूध
  8. 1 कप+ 2 चम्मच पिसी चीनी
  9. 1/2 चम्मच इलाइची पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  11. 1/2 छोटा बेकिंग सोडा
  12. 20-25टुकड़े ड्राई फ्रूट्स अपने पसंद के (ऑप्शनल)
  13. आइस क्रीम केक के लिये
  14. 1ब्रिक वनीला आइस क्रीम
  15. 10-12ड्राई फ्रूट्स/चॉकलेट सिरप/cherries

कुकिंग निर्देश

70-80 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले हम लौंग केक बनाएंगे
    उसके लिए सूजी,मैदा,आटा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा मिला ले एक बाउल में

  2. 2

    अब तेल, पिसी चीनी,दही,दूध,इलाइची एक दूसरे बाउल3में मिला ले अकगे से और 5 मिनट्स रेस्ट दे दे निलने के बाद उसको

  3. 3

    अब धीरे धीरे 2-2 चममच सूखा मिक्सचर छीनी वाले मिक्सचर में मिलते और घूमते रहे के उसमे कोई भी गुठली न आये

  4. 4

    जब ये सब मिक्स हो जाये तो इसको ग्रीस किये हुए केक टिन में डाके 3-4 बारी tapकरे और तब तक माइक्रोवेव को pre heating पे लगा दे 180° पे

  5. 5

    माइक्रोवेव में कन्वेंशन पे 30 मिनट्स या ओवन में बेक करे और फिर चाकू या टूथ पिक से चेक कर जे देखे अगर साफ आये तो केक रेडी

  6. 6

    ये केक बहुत ही हेल्थी होता है दूसरे सब केक के मुकाबले क्योंकि इसमें मैदा और ऑयल दोनो ही कम लगता है और सूजी दही और दूध ज़्यादा लगता है

  7. 7

    अब आइस क्रीम केक के लिए इस केक को रूम temperature पे होने के बाद इसके ऊपर आइस क्रीम स्प्रेड करे और सेट होने के लिए फ्रीजर में रख दे

  8. 8

    जब ये सेट हो जाये तो इसको काट कर सर्व करें ड्राई फ्रूट्स या चेरी या चॉकलेट सिरप से सजा कर के

  9. 9

    और सभी के साथ मिल कर एन्जॉय कर बच्चो को भी ये बहुत पसंद आता है और हेल्थी भी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tonishqua Issrani
पर

कमैंट्स

Similar Recipes