बटर चिकन (butter chicken recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. आवश्यकतानुसा फ्रेश क्रीम
  2. 10-12काजू
  3. 4 चम्मचबटर
  4. 2 1/2 इंचअदरक
  5. 6-8लहसुन
  6. 2प्याज़
  7. 4-5टमाटर
  8. 2सूखा लाल मिर्च
  9. 3हरी मिर्च
  10. 4लौंग
  11. 400 ग्रामचिकन
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचअदरक और लहसुन पेस्ट
  14. 2 चम्मचलेमन जूस
  15. 4 चम्मचसरसो का तेल
  16. 2 1/2 चम्मचकश्मीरी मिर्च पाउडर
  17. 1 कपदही
  18. 1 चम्मचतेज पत्ता
  19. 1दालचीन
  20. 1काली मिर्च
  21. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  22. 1/2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पैन में टमाटर, प्याज़, तेज पत्ता, डालचीन, लौंग, कालीइलायची, हरीइलायची, लहसुन, अदरक, कश्मीरी मिर्च पाउडर, बटर, काजू और टमाटर पूरी तरह से पकने तक छोड़ दें । २० मिनट पकाए और फिर ग्राइंड करले ।

  2. 2

    बाउल में चिकन, नमक, लेमन जूस, अदरक और लहसुन पेस्ट डाल के मिक्स करे और साइड में रख दें । बाउल में सरसो का तेल और कश्मीरी मिर्च पाउडर, दही, नमक, लेमन जूस डालके मिक्स करे । चिकन में से जो पानी निकला उसे निचोड़ दें और इस मसाले में डाले । १५ से १० मिनट साइड में रखे ।

  3. 3

    पैन में बटर, अदरक, हरी मिर्च, ग्राइंडेड मसाला, दही मिक्स को भी डाल दें । कसूरी मेथी, चीनी डाले ।चिकन को पैन में स्लाइटली ग्रिल कर लें । फिर चिकन को भी ऐड करे और २ मिनट पकाए । क्रीम से सजा दें ।

  4. 4

    रोटी या नान के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes