बटर चिकन विद हरे मटर चावल(butter chicken recipe in hindi)

Falak Numa
Falak Numa @cook_falak

#nv

बटर चिकन विद हरे मटर चावल(butter chicken recipe in hindi)

#nv

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
6 लोग
  1. चिकन मैग्नेट की सामग्री
  2. 1 किलोचिकन
  3. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1 बड़ा चम्मचदही
  5. 1कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2हल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1 चम्मचबेसन
  9. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  10. छोटा चम्मचतेल
  11. नमक स्वाद अनुसार
  12. ग्रेवी की सामग्री
  13. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  14. 4-5प्याज कटी
  15. 3टमाटर
  16. 10-12काजू
  17. 4-5खड़ी लाल मिर्च
  18. 1 कटोरीहरी धनिया
  19. 2छोटे चम्मच टमाटर केचप
  20. बघार की सामग्री
  21. 200 ग्रामतेल
  22. 2छोटे चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  23. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  24. 3हरी इलायची
  25. 1तेजपत्ता
  26. 1 बड़ा चम्मचमक्खन
  27. 1 बड़ा चम्मचमलाई
  28. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  29. मटर चावल की सामग्री
  30. 2 कपचावल
  31. 1 कपमटर
  32. 50 ग्रामतेल
  33. 1प्याज कटि
  34. 1 चम्मचजीरा
  35. 1तेजपत्ता
  36. 7-8हरी मिर्च
  37. 2 चुटकीरगं
  38. 2लौंग
  39. 1कालीइलाची
  40. 2 कपपानी
  41. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन मैग्नेट के लिए सारी सामग्री इकट्ठा कर ले एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालें बेसन डालकर भूनें

  2. 2

    बेसन हल्की-हल्की लाल हो जाए कश्मीरी लाल मिर्च डालें 2 मिनट होंगे

  3. 3

    चिकन बेसन,कसूरी मेथी,अदरक लहसुन का पेस्ट दही गरम मसाला,

  4. 4

    और नमक डालकर अच्छे से मिला ले

  5. 5

    30 मिनट के लिए फ्रीजर में रख ले

  6. 6

    ग्रेवी के लिए सारा सामग्री इकट्ठा कर ले एक लड़ाई में एक बड़ा चम्मच मक्खन डालकर प्याज़ डालें प्याज़ हल्की लाल हो जाए

  7. 7

    सूखी मिर्च काजू टमाटर हरी धनिया डालकर 4 से 5 मिनट धीमी आंच में पकाएं

  8. 8

    ढक्कन ढक्कर 5 मिनट बाद टमाटर प्याज़ काजू की ग्रेवी एक प्लेट में निकाल दूसरी कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डाल

  9. 9

    चिकन मैग्नेट फ्रीजर से निकालकर चिकन को दोनों तरफ से तले

  10. 10

    ग्रेवी अच्छे से ठंडी हो जाए मिक्सी के जार में पीस ले फिर एक कड़ाई में 200 ग्राम तेल डालकर एक तेजपत्ता 3 हरी इलायची

  11. 11

    हल्दी मिर्चा अदरक लहसुन का पेस्ट प्याज़ टमाटर की ग्रेवी डाल कर अच्छे से धीमी आंच में पकाएं 2 मिनट बाद टमाटर केचप डालें

  12. 12

    ग्रेवी में चिकन डालकर मक्खन डालें मलाई और कसूरी मेथी रोस्ट डालकर धीमी आंच में ढक्कन ढककर पकाएं अब से 8 मिनट बाद गैस बंद करें बटर चिकन तैयार है

  13. 13

    मटर चावल के लिए सारी सामग्री इकट्ठा करें एक लड़ाई में तेल गर्म करें जीरा तेजपत्ता प्याज़ डालकर हल्की सी लाल करें

  14. 14

    प्याज हल्की लाल होने के बाद हरी मिर्च डालें क्या डालकर धीमी आंच में ढक्कन ढक्कर पकाएं 5 मिनट बाद

  15. 15

    पानी डालें पानी उबलने लगे चावल डालें नमक डालें एक कटोरी में थोड़ा सा पानी और रंग डालकर चावल के ऊपर डाल दें

  16. 16

    ढक्कन ढक्कर धीमी आंच में पकाएं 2 से 3 मिनट हल्की आचं मैं चावल का मटर पुलाव तैयार है

  17. 17

    बटर चिकन मटर चावल तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Falak Numa
Falak Numa @cook_falak
पर

Similar Recipes