आलू कचौड़ी (aloo kachodi recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#sp2021
आज आलू कचौड़ी शेयर कर रही हूँ।बच्चों को चटपटा खाने का मन किया । कुछ सब्जी नहीं थी तो मैंने झट स ये बना दिया और दीवाली के कुछ डिस्पोज़ल कटोरी बची थी उसी में सर्व कर दी बच्चे खुस हो गए।

आलू कचौड़ी (aloo kachodi recipe in Hindi)

#POM#sp2021
आज आलू कचौड़ी शेयर कर रही हूँ।बच्चों को चटपटा खाने का मन किया । कुछ सब्जी नहीं थी तो मैंने झट स ये बना दिया और दीवाली के कुछ डिस्पोज़ल कटोरी बची थी उसी में सर्व कर दी बच्चे खुस हो गए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
6लोग
  1. 2कपमैदा ,
  2. 1+1 चम्मचअजवाइन-कलोंजी ,
  3. स्वादानुसार नमक
  4. आवश्यकतानुसार घी
  5. 2 बड़े आलू उबले हुए,
  6. 2 प्याज़ कटे हुए,
  7. 1 चम्मचलहसुन कटे हुए
  8. 1 चम्मचअदरक कद्दूकस किये हुए
  9. 2हरी मिर्च कटे हुए,
  10. 1 चम्मचचाट मसाला
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मैदा में नमक अजवाइन कलोंजी ओर घी के मोयन डाल कर सॉफ्ट आटा गूंध लें।ढ़क कर रख दें।

  2. 2

    अब कडाही में घी गरम करें।उसमे प्याज़ लहसुनअदरक भूनें फिर आलू को मैश कर डाले

  3. 3

    नमक डालें।3मिनट भूनें और गैस बंद करें।चाट मसाला मिला दें।

  4. 4

    अब आटे की छोटी छोटी लोइयां ले उसमे आलू के मिश्रण को भरे और अच्छे से बंद कर के थोड़े से दबा कर चपटा करें।

  5. 5

    सारे कचौड़ी ऐसे ही भर लें।अब कडाही में तेल गरम करें।और सारी कचौड़ी को सुनहरा तल लें।

  6. 6

    चटनी या आलू की सब्जी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes