प्याज की कचौड़ी (pyaz ki kachodi recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Fm4 ज्यादातर लोगों के मुंह में कचौड़ी का नाम सुनते ही पानी आने लगता है. चाहे आलू की कचौड़ी हो, मूंग दाल कचौड़ी हो या फिर प्याज़ की कचौड़ी । इन कचोरियों को खाने का मजा ही अलग है. इनमें भी कई लोगों को प्याज़ की कचौड़ी खासी पसंद आती है.

प्याज की कचौड़ी (pyaz ki kachodi recipe in Hindi)

#Fm4 ज्यादातर लोगों के मुंह में कचौड़ी का नाम सुनते ही पानी आने लगता है. चाहे आलू की कचौड़ी हो, मूंग दाल कचौड़ी हो या फिर प्याज़ की कचौड़ी । इन कचोरियों को खाने का मजा ही अलग है. इनमें भी कई लोगों को प्याज़ की कचौड़ी खासी पसंद आती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 mins
4 सर्विंग
  1. प्याज की कचौड़ी के लिए सामग्री
  2. 2आलू उबले
  3. 2-3मीडियम प्याज़ कटे
  4. 3 चम्मचबेसन
  5. 1/2 चम्मचहींग
  6. 1 चम्मचतेल
  7. 2 चम्मचकुटा धनिया
  8. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचकाला नमक
  10. 1 चम्मच तेल
  11. 1 चम्मचचाट मसाला
  12. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  13. 2हरी मिर्च कटी –
  14. आटा तैयार करने के लिए
  15. 200 ग्राममैदा –
  16. 1/2 चम्मचअजवाईन
  17. 4 बड़े चम्मचतेल
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 से 40 mins
  1. 1

    प्याज की कचौड़ी बनाने की विधि
    प्याज की कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही लें. उसमें तेल डालकर गर्म करें. इसके बाद उसमें धनिया और हींग को डाल दें. अब इसे लगभग दो मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं. इसके बाद इसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, गरम मसाला और काला नमक डालकर कुछ देर के लिए भूनें ।

  2. 2

    अब इसमें कटा प्याज, हरी मिर्च और नमक को डालकर अच्छे से मिला लें. प्याज को तब तक पकाएं जब तक यह नर्म न हो जाए इसके बाद इसमें आलू डाल दें. अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर एकसार कर लें. इसके बाद इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें ।

  3. 3

    अब प्याज़ की कचौड़ी का आटा तैयार करने के लिए सबसे पहले मैदा लें. इसमें नमक, अजवाइन और थो़ड़ा तेल डालकर मिक्स कर लें. नरम आटा तैयार हो इसके लिए इसे अच्छी तरह से मिलाएं और फिर पानी डालकर गूंथ लें. अब आटे पर गीला कपड़ा डालकर ढंक दें. इसे लगभग आधा घंटे के लिए ढंका रहने दें ।

  4. 4

    इसके बाद बराबर अनुपात में आटा लेकर उनके गोले बना लें. इसके बाद इस आटे में प्याज़ और आलू के मिश्रण के साथ स्टफ करें. अब इसे अपने हाथों से दबाएं और हाथों से दबा-दबाकर कचौड़ी जैसा बेल लें. इसे थोड़ा मोटा रखना होगा जिससे कि मिश्रण फ्राई करने के दौरान तेल में फैल न जाए ।

  5. 5

    अब धीमी आंच पर इन कचोरियों को 12 से 15 मिनट तक डीप फ्राई करें. जब कचोरियां गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो उन्हें कड़ाही में से निकाल लें. अब आपकी प्याज़ की कचौड़ी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे इमली की चटनी और धनिया, पुदीना की चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes