मावा पीठा (mawa pitha recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4लोगों के लिए
  1. 1 किलोचावल का आटा
  2. 100 ग्राममावा
  3. 1/2 किलोदूध
  4. 50 ग्रामचीनी
  5. आवश्यकतानुसार काजू और किशमिश थोड़ा सा

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कडाही में एक गिलास पानी डाल कर गरम हो ने दें और फिर जब पानी में उबाल आने पर उसमें चावल का आटा डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर गैस को बंद कर ।

  2. 2

    आटा को ढककर रख दें और फिर जब आटा ठंडा हो जाये तो उसे अच्छी तरह से गुध लें ।पीढा के लिए आटा बिलकुल तैयार हैं ।

  3. 3

    अब मावा को अच्छी तरह से चूर कर लें ।एक कडाही को धीमी आंच पर गरम हो ने दें और फिर जब कडाही गरम हो जाये तो उसमें मावा डालकर धीमी आंच पर थोड़ा सा भुन लें ।

  4. 4

    फिर उसमें दो चम्मच चीनी डाले ।जब चीनी मावा के साथ मिक्स हो जाये तो उसमें बारीक कटा हुआ काजू और किशमिश मिला लें ।

  5. 5

    चावल का आटा की छोटी छोटी लोई बना कर उसे गुजिया के आकार में बना कर उसमें मावा डालकर अच्छी तरह से हाथ से दबा कर मुह बंद कर दें। ताकि मावा बाहर ना आ जाए ।

  6. 6

    इस तरह से सभी पीढा को अच्छी तरह से गढ लें ।फिर एक चौड़ा बरतन में दूध डाले और फिर जब दूध अच्छी तरह से उबल जाए तो उसमें गढ़ा हुआ पीढा को डालकर हल्के हाथो से मिला लें फिर आच धीमी कर दें ।

  7. 7

    10 मिनट के लिए कम आच पर पकने के लिए छोड़ दें ।फ़िर उसमें बचा हुआ चीनी डाले ।5मिनट और पकने दें ।फिर गैस बंद कर दें ।और ठंडा होने के लिए छोड़ दें ।

  8. 8

    फिर उसमें काजू और किशमिश डालकर मिला लें ।अब ये खाने के लिए बिलकुल तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes