तिल मावा बर्फी (til mawa barfi recipe in Hindi)

Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
Italy
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपतिल
  2. 3/4 कपमावा/खोया
  3. 3/4 कपचीनी
  4. 1 छोटा चम्मचघी
  5. 1/2 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  6. आवश्यकता अनुसार सजाने के लिए थोड़े पिस्ते

कुकिंग निर्देश

15-20 mins
  1. 1

    सबसे पहले तिल पर एक चम्मच पानी छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर भून लें।

  2. 2

    पैन गरम करें और तिल को भून लें। धीमी आंच पर हल्का सा भूनें। जैसे ही वे चटकने लगे तब गैस बंद कर देगे.

  3. 3

    इन्हें प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।दरदरा पाउडर बनाने के लिए ब्लेंडर में पीस लें।

  4. 4

    उसी पैन में मावा गरम करें और धीमी आंच पर लगभग 3 से 4 मिनट तक भूने.

  5. 5

    अब चीनी डालें और चीनी के पिघलने तक लगातार चलाते रहें। इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  6. 6

    अब तिल का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।सारा मिश्रण एक साथ आने लगेगा और इकट्ठा हो जाए तब आँच बंद कर दें।

  7. 7

    ट्रे को घी लगाकर चिकना कर लीजिये, मिश्रण को ट्रे में डाल दीजिये. इसे समान रूप से फैलाएं, कटे हुए पिस्ता से सजाएं। इसे कुछ के लिए ठंडा होने दें

  8. 8

    टुकड़ों में काटो।तिल मावा बर्फी का आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gupta Mithlesh
Gupta Mithlesh @CookwithGM
पर
Italy

Similar Recipes