जीरा राइस (jeera rice recipe in Hindi)

Deepa Kumawat
Deepa Kumawat @D_eepa4kumawat
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपचावल
  2. 1 चम्मच घी / तेल
  3. 2 चम्मचजीरा
  4. 1 छोटाप्याज़ कटा हुआ
  5. 8-10काजू
  6. 1 1/4 कप गरम पानी
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    चावल को 15 - 20 मिनट पानी में भिगोकर रखें और बाद में अधिक पानी निकाल ले ।

  2. 2

    एक कढ़ाई में घी या तेल मध्यम आंच पर गर्म कीजिए । काजू डाल कर उन्हें हल्के भूरे रंग के होने तक भूनिये। उन्हें एक थाली में निकाल लीजिए ।

  3. 3

    उसी घी में दिया डालकर भूनिये । प्याज डालकर हल्के भूरे होने तक भूनिये

  4. 4

    अब भीगे हुए चावल डालकर चमचे से चलाते हुए 2-3 मिनट तक पकाइऐ ।

  5. 5

    1¼कप गर्म पानी और स्वादानुसार नमक डालकर मध्यम आँच पर 2 मिनट के लिए पकाइऐ । 2 मिनट के बाद कढ़ाई को ढककर धीमी आंच पर 8-10 मिनट के लिए पकाइए । बीच में ढक्कन मत खोलिए क्योकी इससे चावल कच्चे रह जाएंगे ।

  6. 6

    गैस बंद करके कढ़ाई को 8-10 मिनट के लिए रहने दीजिए । 10 मिनट के बाद ढक्कन खोल कर पके हुए जीरा राइस को एक कटोरे में निकाल लीजिए ।

  7. 7

    अब इसे तले हुए काजू से सजाइये और इसे दाल के साथ परोसिये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Kumawat
Deepa Kumawat @D_eepa4kumawat
पर

कमैंट्स

Similar Recipes