पोटैटो स्माइली (potato smiley recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#2022 #w1
बच्चों को आलू और आलू से बने स्नैक्स बहुत पसंद होते हैं । टोमाटोस्माइली आलू और ब्रेड को मिला कर बनाया जाता है जो बहुत ही टेस्टी होता है बच्चों के साथ यह बड़ो को भी पसंद आता है ।

पोटैटो स्माइली (potato smiley recipe in Hindi)

#2022 #w1
बच्चों को आलू और आलू से बने स्नैक्स बहुत पसंद होते हैं । टोमाटोस्माइली आलू और ब्रेड को मिला कर बनाया जाता है जो बहुत ही टेस्टी होता है बच्चों के साथ यह बड़ो को भी पसंद आता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 5उबले हुए आलू
  2. 1/2 कपब्रेड क्रंब
  3. 2 चम्मचक्राॅन फ्लोर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    उबले हुए आलू को कदूकस कर ले और फिर इसमे ब्रेड क्रंब, क्राॅन फ्लोर,नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  3. 3

    और डो बना ले । अब इसे 10 मिनट के लिए फ्रीजर में रखे ।

  4. 4

    10 मिनट बाद इसकी बड़ी सी लोई बना ले और बटर पेपर या प्लास्टिक में तेल लगा कर थोड़ा सा मोटा बेल ले । कुकीज़ कटर से कट ले

  5. 5

    अबइसमे स्ट्र से आंखें और स्पून से स्माइली बना ले । सभी पोटैटो स्माइली इसी तरह से बना ले ।

  6. 6

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल ले ।

  7. 7

    तेल छान कर निकल ले । पोटैटो स्माइली तैयार है ।

  8. 8

    इसे बच्चों को नाश्ते में या टिफ़िन में दे सकते । बच्चे की मनपसंद पोटैटो स्माइली को बनये ।

  9. 9

    टोमाटोसाॅस के साथ पोटैटो स्माइली सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes