आलू चीज़ बर्गर (aloo cheese burger recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#2022#W1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 से 10 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 1बर्गर का पैकेट
  2. 4उबले हुए आलू बड़े साइज के
  3. 2बारीक कटे हुए प्याज
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. आवश्यकतानुसारचिली फ्लेक्सके दो पैकेट (मिर्च)
  7. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  9. स्वाद अनुसारनमक
  10. 1/2 चम्मच देगी मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारमायोनिज
  12. 100 ग्रामपनीर स्लाइस में कटा हुआ
  13. 50 ग्रामचीज़
  14. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा देसी घी सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

5 से 10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को मैश करके उसमें हरा धनिया, हरी मिर्च, और नमक, देगी मिर्च, अमचूर पाउडर और गरम मसाला डालकर सब मिक्स कर लेंगे।पाव को बीच में से काट कर रखेंगे। और पनीर के स्लाइस में पीस काट लेंगे, गैस पर तबा रखकर आलू की गोल गोल टिक्की बना कर घी डालकर हल्की हल्की सुनहरी होने तक शेक लेंगे। प्याज को गोल गोल छल्लो में काट लेंगे।

  2. 2

    अब बर्गर पर एक तरफ मायोनिज लगाकर दूसरी तरफ चिली फ्लेक्सलगाकर टिक्की रखकर और पनीर प्याज़ के छल्ले लगाकर, थोड़ी सी चीज़ लगाकर तवे पर सेंक या फिर ओवन में 30 सेकंड के लिए सेंकग। यदि ओवन में सेंक तो उसके बाद 1 मिनट के लिए तवे पर जरूर कुरकुरा कर लें। इससे हमारे बर्गर और स्वादिष्ट लगेंगे।

  3. 3

    इस प्रकार तवे पर घी डाल के हल्का-फुल्का उलट-पुलट कर बर्गर को सकेंगे और हमारी चीज़ भी अच्छे से पिघल जाए तब तक सकेंगे।
    इस प्रकार हमारे आलू चीज़ बर्गर गरमा गरम तैयार है।
    इन्हें सॉस के साथ गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

kavita goel
kavita goel @kavigoel
@मेरी रेसिपी इतनी खास है आपको जरूर पसंद आएगी।

Similar Recipes