झटपट एप्पल फ्रूट चाट (jhatpat apple fruit chaat recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
दो लोग
  1. 1सेब मीडियम साइज का
  2. 1केला
  3. 1 छोटाअनार के दाने
  4. 1अमरूद
  5. आवश्यकतानुसारऔर फ्रूट
  6. 1/2 चम्मचकाला नमक
  7. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  8. 1 चम्मचचीनी
  9. 1नींबू का रस
  10. स्वाद अनुसारसफेद नमक
  11. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 (1/4 चम्मच)काली मिर्च पाउडर
  13. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारे फलों को धोकर छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े काट लेंगे,
    अनार के दाने निकालेंगे और सब फलों को एक बाउल में मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब चीनी डालकर नींबू निचोड़ देंगे और 2 मिनट के लिए रख देंगे, 2 मिनट बाद नमक, मिर्च, चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर डालकर सबको मिक्स करेंगे।
    अब हमारी झटपट एप्पल विद फ्रूट चाट तैयार है।

  3. 3

    यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है और पौष्टिक भी होती है। क्योंकि फ्रूट स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes