गोभी मुसल्लम (gobi musallam recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#2022 #w2
#फूलगोभी
सर्दी में गोभी के पकौड़े , पराठे ,सब्जी आदि बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। गोभी मुसल्लम एक मुगलाई डिश है जो कि मसालों से भरपूर और जायकेदार होती है। आज मैंने भी गोभी मुसल्लम बनाया है और उसे गरम गरम पूरी के साथ में सर्व किया है।

गोभी मुसल्लम (gobi musallam recipe in Hindi)

#2022 #w2
#फूलगोभी
सर्दी में गोभी के पकौड़े , पराठे ,सब्जी आदि बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। गोभी मुसल्लम एक मुगलाई डिश है जो कि मसालों से भरपूर और जायकेदार होती है। आज मैंने भी गोभी मुसल्लम बनाया है और उसे गरम गरम पूरी के साथ में सर्व किया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनट
3-4 लोग
  1. 1मध्यम आकार की फूलगोभी
  2. 2-3मध्यम आकार के प्याज
  3. 3-4लाल टमाटर,
  4. 1 इंच अदरक का टुकड़ा,
  5. 6-7 लहसुन की कली
  6. 2 हरी मिर्च
  7. 2-3तेजपत्ता,
  8. 2 लौंग,
  9. 3 काली मिर्च,
  10. 1 बड़ी इलायची,
  11. 1 फूल चकरी।
  12. 2-3 बड़े चम्मचतेल
  13. 1/2 चम्मच जीरा,
  14. 1 चुटकी हींग,
  15. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,
  16. 1 चम्मच नमक,
  17. 3-4 चम्मच हल्दी
  18. 2 चम्मचधनिया पाउडर,
  19. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  20. 1 चम्मच जीरा पाउडर
  21. 1/4 कपक्रीम या दूध
  22. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  23. 1 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनट
  1. 1

    गोभी के डंठल को हटाकर, अच्छी तरह से बहते पानी में धो लीजिए। एक बर्तन में चार से पांच गिलास पानी,नमक और हल्दी डालें। गोभी को इस पानी में दोनों तरफ से उलट-पुलट कर पानी में80% पका लीजिए। पक जाने पर इसे जाली वाले बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दीजिए

  2. 2

    कढ़ाई में आवश्यकतानुसार तेल डालकर गोभी को गोल्डन ब्राउन होने तक दोनों तरफ से उलट-पुलट तक फ्राई कीजिए और निकाल लीजिए।

  3. 3

    दूसरी कढ़ाई में थोड़ा सा तेल डालकर गरम कीजिए। इसमें टमाटर,प्याज,अदरक, लहसुन मिर्ची को डालकर, टमाटर और प्याज़ सॉफ्ट होने तक पकाएं। इसे थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सी जार में थोड़े से पानी की सहायता से महीन पेस्ट बना लीजिए।

  4. 4
  5. 5

    अब इसी कढ़ाई में तेल डाल कर जीरा, हींग,तेजपत्ता, बड़ी इलायची, लौंग,काली मिर्चऔर फूल चकरी डालकर पकाएं। अब इसमें तैयार पेस्ट डालकर पकाएं। पेस्ट थोड़ा गाढ़ा होने पर इसमें सूखे मसाले जैसे नमक,हल्दी लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला पाउडर, जीरा पाउडर डालकर मिक्स कीजिए ।

  6. 6

    पेस्ट जब गाढ़ा होने लगे और कढ़ाई के चारों तरफ तेल छोड़ने लगे तब इसमें क्रीम या दूध डालकर कुछ समय के लिए और पकाएं। अब इस ग्रेवी में गोभी को डालकर चम्मच की सहायता से इसके ऊपर ग्रेवी को फैलाएं और ढक्कन लगाकर 5 मिनट तक पकाएं ।इसी तरह से गोभी को सावधानीपूर्वक पलटते हुए दूसरी तरफ से भी इसी तरह से पकाएं ध्यान रहे बीच में गोभी टूटे नहीं।

  7. 7

    बीच-बीच में चम्मच की सहायता से मसाले गोभी के ऊपर डालते जाएं और पकाते जाएं।

  8. 8
  9. 9

    सबसे बाद में इस पर बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर पकाएं।

  10. 10

    गोभी को सावधानीपूर्वक सर्विंग प्लेट में निकालकर बीच में रखें फिर इसके चारों तरफ और गोभी के ऊपर ग्रेवी को फैलाएं। हरे धनिया की पत्ती और प्याज़ के लच्छे से गार्निश कीजिए। स्वादिष्ट और मजेदार गोभी मुसल्लम को गरमा गरम पूरी के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes