फ्राई गोभी मसाला (Fry gobi masala recipe in Hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#GA4
#Week24
#गोभी
गोभी सभी को बहुत पसंद आती है गोभी को कई मसालों में मिक्स करके बनाया जाता है गोभी की बहुत सी रेसिपी बनती है मिक्स गोभी ,गोभी मसाला, गोभी के पराठे ,गोभी का अचार बहुत तरीके से गोभी की रेसिपी होती है आज हम फ्राई गोभी मसाला बनाएंगे।

फ्राई गोभी मसाला (Fry gobi masala recipe in Hindi)

#GA4
#Week24
#गोभी
गोभी सभी को बहुत पसंद आती है गोभी को कई मसालों में मिक्स करके बनाया जाता है गोभी की बहुत सी रेसिपी बनती है मिक्स गोभी ,गोभी मसाला, गोभी के पराठे ,गोभी का अचार बहुत तरीके से गोभी की रेसिपी होती है आज हम फ्राई गोभी मसाला बनाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 250 ग्रामहरी मटर
  3. 2प्याज
  4. 7,8लहसुन कली
  5. आवश्यकतानुसारअदरक का पीस
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 2टमाटर
  8. 1 चम्मचबेसन
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचहींग
  11. 2 चम्मचदही
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 4हरी मिर्च
  14. 4तेजपत्ता
  15. 4काली मिर्च
  16. आवश्कता अनुसारताजा धनिया
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गोभी, मटर को साफ करके अच्छे से धो कर रख लेंगे भगौने में पानी डालकर उसमें एक चम्मच नमक डालेंगे और गोभी, मटर को डालकर हाफ उबले करेंगे। हाफ बायल पर हो जाने के बाद छन्नी में निकाल लेंगे सारा पानी हटा देंगे।

  2. 2

    लहसुन अदरक,प्याज का पेस्ट और टमाटर में हरी मिर्च डालकर प्यूरी तैयार करेंगे।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे गोभी,मटर को फ्राई करेंगे हल्का फाई करने के बाद हम इसको प्लेट में निकाल लेंगे, कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे हींग, जीरा,तेज पत्ता फ्राई करें, अदरक लहसुन प्याज़ की पेस्ट को डालकर फ्राई करेंगे ब्राउन हो जाने पर टमाटर प्यूरी मिक्स करेंगे, मसाले अच्छे से भून जाने के बाद लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला,हल्दी भूनेगे, मसाले सुनने के बाद दो चम्मच दही डालकर फ्राई करेंगे।

  4. 4

    भुने मसालों में फ्राइड गोभी मटर को मिला देंगे आवश्यकता अनुसार नमक और पानी मिलाकर 10 मिनट के लिए गैस पर रखेंगे अच्छे से पढ़ाई में जाने के बाद गरम गरम पेट पर निकाल के ऊपर से ताजा धनिया गार्निश करके सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes