टैकोस रेसिपी(टाकोस (Tacos recipe in Hindi)

saritajain
saritajain @saritajn7319
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लॉग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1 कटोरीआटा
  3. छोटा चम्मचचिल्ली फ्लिक्स
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  6. 1 चम्मचचाट मसाला
  7. थोड़ी सी धनिया
  8. 1/2 छोटा चम्मचऑरिगैनो
  9. 5मध्यम आकार के आलू
  10. कटोरीमाईओनीज़ छोटी
  11. हरी चटनी 1 कटोरी छोटी
  12. 1 कटोरीटमाटर केचप
  13. मक्खन
  14. 1बड़ा चम्मचचम्मच रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक प्लेट में मैदा और आटा दाल दिजिये और रिफाइंड और पानी दाल कर मिक्स कर लेएक प्लेट में मैदा और आटा दाल दिजिये और रिफाइंड और पानी दाल कर मिक्स कर ले फ़िर उपयोग 10 मिनट ढाक कर रखहैं

  2. 2

    आलू को मिस के उसमें काली मिर्च नमक ओरेगानो चिली फ्लेक्स चाट मसाला धनिया दाल के मिक्स कर ले

  3. 3

    हमने जो मैदा और आते का मिक्सचर तैयार किया था उसमें से पूरी की तरह छुट्टी छुट्टी लोई तोड़ कर रख ले

  4. 4

    उस का ज्यादा मोटा न जड़ा पाता पाता रखा लोई कोउस का ज्यादा मोटा न जड़ा पाता पाता रखा लोई को कच्ची रोटी कच्ची रोटी की तरह शेक लिजिये

  5. 5

    प्राथमिकी जब आप की रोटी सिख जाने तो उसमें चटनी टमाटर केचप Meonis Laga de FIR uski आधा साइड पोटैटो लगा दे FIR उसी फूड कर दें

  6. 6

    पेन में बटर दाल कर अच्छी तारिके से खातिर ले एफआईआर आप उससे सोच के साथ सर करेन आप की रेसिपी तैयार हो गई

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
saritajain
saritajain @saritajn7319
पर

कमैंट्स

Similar Recipes