टाकोस (Tacos recipe in hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#family #mom
इंडियन स्टाइल तकोस
मैरी माँ को ऐसी चटपटी चीज़े अछी लगती हैं , तो मै उनके लिए सिख रही हूं , जब जाऊँगी तो बना कर खिलाऊँगी ।

टाकोस (Tacos recipe in hindi)

2 कमैंट्स

#family #mom
इंडियन स्टाइल तकोस
मैरी माँ को ऐसी चटपटी चीज़े अछी लगती हैं , तो मै उनके लिए सिख रही हूं , जब जाऊँगी तो बना कर खिलाऊँगी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू मसाला
  2. 4-5उबले आलू
  3. 2प्याज
  4. 2 चम्मच आरारोट
  5. 1/2 चम्मच नमक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. स्वादानुसारथोड़ी सी हल्दी
  9. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1 चम्मच सूखी मेथी
  11. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  12. पापड़ी के लिए
  13. 2 कटोरीमैदा
  14. 1/2 कटोरी सूजी
  15. 1/2 कटोरी आटा
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 चम्मच अजवायन
  18. 6-8 चम्मचचमच्च आयल मोयन के लिए
  19. आवश्यकता अनुसार थोड़े तिल
  20. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए आयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू में सब मसाले, प्याज, हरी मिर्च, कॉर्नफ्लोर डालकर मिक्स कर ले मसाला तैयार हैं, मैदे में सूजी, आटा, नमक, आयल, अजवायन, डालकर मिक्स करें मुठिया बना कर देखे बन रही है तो ठीक है नही तो आयल और डाल दे, थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पूड़ी जैसा आटा गूंथ लें, 10 मिनट रख दे, फिर आयल लगाकर 5 मिनट मठार ले, अब पतली रोटी बेल लें।

  2. 2

    कटोरी या कटर से काट कर फोक से छेद कर दे ताकि ये फुले ना, आलू के गोले बना ले, इसमे भर कर हल्के हाथों से दबा दे, और ऊपर तिल लगा दे ।

  3. 3

    कड़ाही में आयल गरम करे 2 या 3 डाले ज्यादा नही जब सिकने लगे तो दबा दे ताकि खुले ना, फिर पलट दे ऐसे ही सिम पर करारी कर ले, तकोस तैयार हैं

  4. 4

    2 चमच्च म्योनीज में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, 2 चुटकी नमक, रेड चिली फ्लेक्स, ओरिगनो डालकर मिक्स कर ले, बहुत टेस्टी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes