टाकोस समोसा (tacos samosa recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

टाकोस समोसा (tacos samosa recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 1/2 कपमैदा/आटा
  2. 2-3 टेबल स्पूनघी
  3. 1/4 टी स्पूनअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार पानी
  6. फॉर स्टफ़िंग ---
  7. 3 आलू उबले हुए
  8. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  9. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  13. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  14. 1/2लेमन जूस
  15. स्वादानुसारनमक
  16. 3-4 टी स्पूनटमाटर सॉस
  17. 1:1 टी स्पूनफॉर कोटिंग--- मैदा, कॉर्न फ्लोर
  18. 3-4 टेबल स्पूनसेस्मे सीड्स (तिल)
  19. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिक्सिंग बाउल में मैदा,अजवाइन, घी और नमक मिलाकर पानी से कड़ा आटा गूंथ लें।

  2. 2

    आलू को मेश करके इसमें सारे मसाले, प्याज, हरा धनिया, लेमन जूस मिलाकर स्टफिंग तैयार करें।

  3. 3

    मैदा की छोटी छोटी लोई बनाकर उसे बेलें (ना ज्यादा मोटा ना ज्यादा पतला) और एक कटोरी से राउंड कट कर लें।

  4. 4

    अब इस पर थोड़ा केचअप लगाएं और स्टफिंग को लंबा करके रखें और फोल्ड कर दें। फॉर्क से थोड़ा प्रिक्स कर दें।कॉर्न फ्लोर और मैदा में पानी मिलाकर थोड़ा गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

  5. 5

    ब्रश से मैदा वाला पेस्ट स्टफिंग वाली साइड लगाएं और तिल में रोल अप करें। तेलगर्म करके लो मीडियम फ्लेम पर क्रिस्पी होने तक तलें।

  6. 6

    ऊपर से केचअप और धनिया पत्ती से गार्निश करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes