आटा हलवा (atta halwa recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#2022 #w2
यह उत्तर भारतीय रेसिपी है जो मुख्य रूपसे गेहूँ का आटा ,चीनी और घी से बनायीं जाती है । यह गुरद्वारा में लंगर प्रसाद या कड़ा प्रसाद के रूप में दिया जाता है ।

आटा हलवा (atta halwa recipe in Hindi)

#2022 #w2
यह उत्तर भारतीय रेसिपी है जो मुख्य रूपसे गेहूँ का आटा ,चीनी और घी से बनायीं जाती है । यह गुरद्वारा में लंगर प्रसाद या कड़ा प्रसाद के रूप में दिया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 कपघी
  4. 3 कपपानी
  5. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ बादाम
  6. 2-3हरी इलायची

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    एक पैन में चीनी और और पानी मिला कर कर पकाए चीनी घुलने तक पकाए शिरा नहीं बनाना है । और इसी में इलायची को पीस कर मिला ले ।

  3. 3

    अब एक कढाई में घी डाल कर गरम करे । गैस की आंच को मध्यम कर और अब आटा मिलाकर लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भून ले । जब आटा से खुशबु आने लगे और आटा हल्का दरदर होने लगे ।

  4. 4

    अब इसमे चीनी वाला पानी मिला ले और चलाते हुए पकाए जब तक हलवा किनारे से घी न छोड़ दे ।

  5. 5

    हलवा जब किनारे से घी छोडने लगे तो गैस बंद कर दे। हमारा स्वादिस्ट आटा का हलवा तैयार है ।

  6. 6

    इसे कटोरी में निकाल और ऊपर से बारीक कटा हुआ बादाम से ग्रानिश कर सर्व कीजिए ।

  7. 7

    गुरद्वारे का कड़ा प्रसाद तैयार है इसे गरम गरम सर्व कीजिए । 🙏🏼

  8. 8

    ठंडी के मौसम में गरमागरम आटा हलवा का आनंद लीजिए । यह बहुत कम समय में तैयार हो जाता है और टेस्टी हैल्दी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes