कड़ाई चिकन (kadai chicken recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#2022 #W3
ज्यादातर लोगों को लगता है की कढ़ाई चिकन को बनाने के लिए कढ़ाही बहुत जरुरी है या फिर यह कढ़ाही में ही सिर्फ बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल नही है इसे आप कढ़ाही या पैन किसी में भी बना सकते है।

कड़ाई चिकन (kadai chicken recipe in Hindi)

#2022 #W3
ज्यादातर लोगों को लगता है की कढ़ाई चिकन को बनाने के लिए कढ़ाही बहुत जरुरी है या फिर यह कढ़ाही में ही सिर्फ बनाया जा सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल नही है इसे आप कढ़ाही या पैन किसी में भी बना सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
  1. 750 ग्रामचिकन
  2. 4 चम्मचतेल
  3. 1/2 कपप्याज लम्बे पतले आकार में कटे हुए
  4. 1 1/2 कपटमाटर छिले और कटे हुए
  5. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  7. 2 बड़े चम्मचबारीक कटे हुए हरा धनिया की पत्ती
  8. 4शाबूत सूखे लाल मिर्च
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  11. 1 चम्मचशाबूत जीरा
  12. 2 चम्मचधनिया दाने शाबूत
  13. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. स्वादानुसार,नमक

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिकन के टुकड़ो को अच्छे से 2-3 बार चलते पानी में धो ले. धुलने के बाद इसे किसी बाउल में रख कर अलग कर ले. दूसरी तरफ टमाटर को छील कर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर ले. शाबूत लाल मिर्च और शाबूत धनिया को एक ब्लेंडर में डालकर बारीक पेस्ट बनने तक पिस ले और इसे अलग एक बाउल में आगे यूज़ करने के लिए रख ले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करे और उसमे तेजपत्ता और दालचीनी और शाबूत जीरा डाले. जब यह तड़कने लगे या कढ़ाही में से मसालों की खुशबू आने लगे तब इसमें कटे हुए प्याज़ डालकर मध्यम आंच पर बीच बीच में चलाते हुए इसे गोल्डन ब्राउन में आने तक पकाए,
    इसमें लहसुन और अदरक का पेस्ट मिलाये और 1 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाए. शाबूत लाल मिर्च और धनिया का पहले से तैयार पेस्ट इसमें डाले और चलाते हुए अच्छे से मिक्स करे. इसमें टमाटर को डाले और मध्यम आंच पर इसे बीच बीच में चलाते हुए पकने के लिए छोड़ दे।

  3. 3

    जैसे ही किनारों से तेल छोड़ने लगे आप लाल मिर्च पाउडर, चिकन के टुकड़े, नमक और अपने पसंद की ग्रेवी के लिए पानी डालकर खूब अच्छे से मिक्स कर ले. अब कढ़ाही को एकदम ढँक दे. इसे बिलकुल धीमी आंच पर 15 मिनट के लिए पकने दे. बीच बीच में 2-3 बार खोल कर जरुर चला ले।

  4. 4

    एक बार ग्रेवी को चख कर नमक आदि देख ले. पानी की जरुरत लगे तो बढ़ा कर 2-3 मिनट पका ले. अब इसमें गरम मसाला पाउडर डाले और एक बार चला ले. अब आंच बंद कर दे।

  5. 5
  6. 6

    कढ़ाही चिकेन को सर्विग बाउल में डाले और धनिया की पत्ती से गार्निश कर अपने पसंद की रोटी या चावल के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes