कड़ाई चिकन (kadai chicken recipe in Hindi)

Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 से 60 मिनट
5 से 6 लोग
  1. 750 ग्रामचिकन
  2. 1/2 कपलम्बे कटे हुए प्याज
  3. 11/2 कप कटे हुए टमाटर
  4. 2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट की
  5. 4 बड़े चम्मचतेल
  6. 2 बड़े चम्मचकटा हुआ धनिया
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 4सूखी हुई लाल मिर्च
  9. 2तेजपत्ता
  10. 1 चम्मचसाबुत जीरा
  11. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  12. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्कता अनुसार क्रीम

कुकिंग निर्देश

50 से 60 मिनट
  1. 1

    चिकन को धोकर साइड पर रख दें
    साबुत धनिया और मिर्ची को पीस लें
    अब 1 कढ़ाई में तेल गर्म करके तेजपत्ता, दालचीनी,साबुत जीरा डालें जब मसाला भुन जाए तो इसमें कटे हुए प्याज़ डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूने

  2. 2

    लहसुन अदरक का पेस्ट मिलाएं धनिया और मिर्ची के तैयार पेस्ट को डालें अच्छी तरह से मिक्स करें टमाटर डालकर तब तक पकाएं जब तक कढ़ाई से मसाला तेल न छोड़ दे

  3. 3

    अब इसमें सूखे मसाले नमक और चिकन के टुकड़ों को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें बीच बीच में चलाते रहे

  4. 4

    ज़रुरत पड़े तो थोड़ा सा पानी एड करें चिकन पक जाने पर 1 बाउल में निकाल के धनिये की पत्ती और क्रीम के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagmit Kochar
Jagmit Kochar @merakhana21
पर

Similar Recipes