मेथी मकाई वड़ा (methi makai vada)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#AO
ठंडे के मौसम में ये वादे बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं जल्दी से बन जाता है हेल्दी और स्वाद लगता है

मेथी मकाई वड़ा (methi makai vada)

2 कमैंट्स

#AO
ठंडे के मौसम में ये वादे बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं जल्दी से बन जाता है हेल्दी और स्वाद लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिन्ट
10 से12 पीस
  1. 2 कपमकई का करकरा आटा
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 11/2 कपमेथी की भाजी
  4. 1/2 कपहरा धनिया
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  6. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  7. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 कपबटर मिल्क (,छास)
  10. तिल 2 टे स्पून
  11. 1 इंचअदरक,
  12. 1 छोटालहसुन की कली
  13. 3-4तीखी हरी मिर्च
  14. नमक आवश्यकता अनुसार
  15. तेल तलने के लिए
  16. 2टे स्पून तेल
  17. 1 टी स्पूनअजवाइन
  18. 3टे स्पून गुड़
  19. नमक स्वादनुसार

कुकिंग निर्देश

20 मिन्ट
  1. 1

    अदरक,हरी मिर्च, लहसुन को मिक्सर जार में डालकर पीस ले।

  2. 2

    अब मेथी और हरे धनिये को पानी से धो कर कट कर ले।अब बाउल में मकाई,और गेहूं का आटा डाले।

  3. 3

    अब पेन में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।अब तेल गरम होने पर अजवाइन,हींग,तिल डालकर तड़काएं।अब अदरक,लहसुन,हरी मिर्च की पेस्ट डाले।अब मेथी की भाजी डाले।थोड़ी देर तक पकाएं।ण लाल मिर्च, हल्दी,धनिया,गर्म मसाला डाले।

  4. 4

    अब मेथी पक जाने पर नमक डालें।अब गुड़ डाले।अब अच्छी तरह से मिलाये।अब गैस बंद कर ले।मिश्रण थोड़ा ठंडा होने दे ।मिश्रण को आटे में ड़ालकर मिक्स करें अब छास डालकर आटा गुंथे।

  5. 5

    10 मिनट का रेस्ट दे।फिर उसके वड़े बना ले।अब पानी का हाथ लगाकर तिल चिपकाये।

  6. 6

    अब तेल को कढ़ाई में डालकर गैस पर गर्म करने रखे।अब 2 से 3 वडे डाले।फ्राई करें।धीमी आंच पर जब तक कि वड़े क्रिस्पी न हो जाये।अब निकाल ले।इसी तरह से सभी वड़े बना ले।

  7. 7

    मेथी मकाई वड़ा बनकर तैयार है।आप चटनी, सॉस चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes